बरेली18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
3 साल की माही उर्फ मधु।
बरेली के देहात क्षेत्र में 3 साल की मासूम बच्ची की कार में दम घुटने से मौत हो गई। बच्ची अपने भाई और पड़ोस के बच्चों के साथ खेल रही थी। परिवार 2 घंटे तक बच्ची को तलाशता रहा, बाद में देखा तो बच्ची की सीट की सीट पर बेहोश पड़ी थी। बच्ची को आनन फानन में निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस मामले में परिजनों ने कोई कार्रवाई नहीं कराई। थाना पुलिस का कहना है कि परिवार ने पुलिस को सूचना नहीं दी थी, यह एक हादसा है।
बलेई भगवंतपुर गांव की है घटना
बरेली के विशारतगंज थाना क्षेत्र के बलेई भगवंतपुर गांव निवासी कुवंरपाल सक्सेना प्राइवेट नौकरी करता है। कुंवरपाल की शादी 9 साल पहले हुई थी। दो बड़े बेटे हैं, वहीं 3 साल की माही उर्फ मधु अकेली बेटी थी। देर शाम घर और पड़ोस के बच्चे खेल रहे थे। जिसमें बच्ची भी घर में खड़ी कार में जाकर छिप गई, बच्ची का 7 साल भाई और अन्य बच्चे तलाशते रहे, लेकिन बच्ची नहीं मिली। अंधेरा होने के कारण बच्ची का कोई पता नहीं चला।
कार अंदर से लॉक हो गई
बच्ची के न मिलने पर अन्य बच्चों ने भी कोई जानकारी नहीं दी। जब रात में 8 बजे बच्ची को तलाशा गया तो बच्चों ने बताया कि वह शाम से नहीं मिली, खेलते हुए किसी के घर में जाकर छुप गई। परिजनों ने कार में देखा तो बच्ची पीछे की सीट पर बेहोश थी, वह बोल भी नहीं पा रही थी। जिसके बाद पड़ोस के लोगों की भीड़ लग गई।
आनन फानन में बच्ची को विशारतगंज अस्पताल में लेकर पहुंचे, डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची की पहले ही मौत हो चुकी है। कार अंदर से लॉक हो गई। सेंट्रल लॉक होने के चलते कार की खिड़की नहीं खुली। एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल का कहना है कि परिवार ने पुलिस को सूचना नही ंदी थी।
Source link