बलिया33 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बलिया में सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम तहत पेंशन कैंप का आयोजन।
बलिया में सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम तहत बांसडीह विधानसभा के प्रत्येक ग्राम पंचायत में सोमवार को वृद्धा पेंशन, विधवा और दिव्यांग पेंशन कैंप का आयोजन किया गया। गायघाट पंचायत भवन पर दिव्यांग कल्याण अधिकारी अमित गौतम, खण्ड विकास अधिकारी शकील अहमद, ग्राम प्रधान गायघाट आशुतोष शंकर सिंह और ग्राम प्रधान विशुनपुरा अर्जुन सिंह चौहान की मौजूदगी में कैंप का आयोजन किया गया।
दिव्यांग कल्याण अधिकारी अमित गौतम ने कहा कि दिव्यांग पेंशन के लिए आधार कार्ड, दिव्यांग प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, फोटो, पासबुक। विधवा पेंशन के लिए पति का मृत्यु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र दो लाख रुपए तक, फोटो, पासबुक और वृद्धा पेंशन के आधार कार्ड,आय प्रमाण पत्र 46 हजार 80 रुपये , फोटो, पासबुक, मोबाइल नम्बर लेकर समाज कल्याण की वेबसाइट sspy-up.gov.in पर आवेदन करें। सभी दस्तावेजों सहित वेबसाइट के माध्यम से आवेदन करने पर बिना किसी रूकावट के पेंशन स्वीकृत होगी।
ये लोग रहे मौजूद
इस दौरान मण्डल अध्यक्ष भाजपा सत्येन्द्र सिंह, पूर्व प्रधान आशुतोष सिंह, लेखपाल विवेक यादव, क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रवण चौहान, सचिव सुनील श्रीवास्तव, सभी गांवों के पंचायत सहायक सहित सैकड़ों लाभार्थी मौजूद रहें।
Source link