बस्ती12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जांच के लिए आई टीम को वापस लौटना पड़ा।
बस्ती के कैली रोड पर जामडीह स्थित न्यू अवध हास्पिटल पर शनिवार को जांच के लिए पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम को बैरंग वापस लौटना पड़ा। अस्पताल प्रबंधन को ई-मेल के माध्यम से सूचना देने के बाद भी मौके पर कोई नहीं मिला। अस्पताल गेट पर ताला लटकता हुआ मिला। इस कारण जांच टीम आरोपियों से बिना किसी पूछताछ और जांच के वापस लौट आई।
बता दें कि न्यू अवध हास्पिटल में लालगंज थाना क्षेत्र के हेनौता गांव निवासी सुधा मिश्रा की इलाज के दौरान 25 अप्रैल को मौत हो गई थी। प्रसूता की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था। अस्पताल प्रबंधन, डॉक्टर, स्टाफ को प्रसूता की मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए कोतवाली थाने में तहरीर दी थी।
परिजनों ने आरोप लगाया है कि अस्पताल प्रबंधन ने प्रसूता की हालत गम्भीर होने के बाद भी रुपए की लालच में उसे रेफर नहीं किया। लापरवाही के कारण उसकी मौत हो गई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने हास्पिटल के डॉक्टर लवकुश पटेल, संचालक गिरिजेश, इंद्रेश राजपूत एवं हॉस्पिटल के स्टाफ के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया। सीएमओ डॉ. आरपी मिश्र ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए जांच टीम का गठन किया है। टीम में एसीएमओ डॉ. एके मिश्रा, सर्जन डॉ. सुनील तिवारी, स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ. ममता रानी शामिल है।
पीड़ित पक्ष का दर्ज होगा बयान
विभागीय जानकारों के अनुसार अस्पताल के पंजीकरण के रिकार्ड में बतौर पूर्ण कालिक चिकित्सक डॉ. अजय कुमार चौधरी, पार्ट टाइम सर्जन डॉ. लवकुश वर्मा , एक एएनएम, एक जीएनएम का नाम दर्ज है। टीम इन सभी लोगों से पूछताछ करेगी। जांच के लिए पहुंचे डॉ. एके मिश्रा ने बताया कि जांच का दिनांक व समय निर्धारित करते हुए अस्पताल प्रबंधन को ई-मेल के माध्यम से सूचना दे दी गई थी। लेकिन मौके पर कोई नहीं मिला है। दोबारा अस्पताल प्रबंधन से सम्पर्क करने का प्रयास किया जा रहा है। पीड़ित पक्ष का भी बयान दर्ज किया जाएगा।
Source link