पीपलरावां8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बहुजन समाज पार्टी की रतलाम से शुरू हुई बहुजन राज अधिकार यात्रा बुधवार शाम नगर आगमन के साथ प्रमुख मार्गों से होते हुए बस स्टैंड पहुंची। यहां सभा में मुख्य अतिथि रमेश डावर ने कहा कि देश में दलित, आदिवासी व पिछड़ों की आबादी 85 प्रतिशत है, लेकिन देश के महत्वपूर्ण पदों पर इनकी हिस्सेदारी नगण्य है।
यात्रा का उद्देश्य संख्या के आधार पर हिस्सेदारी व दलितों को न्याय दिलाना है। वार्ड 12 की पार्षद झन्नूबाई बाबूलाल शिंदे ने यात्रा में सहयोग स्वरूप 5 हजार रुपए दिए। यात्रा में देवास जिला प्रभारी हेमराज परमार, जिलाध्यक्ष रमेश पवार, पूर्व जिलाध्यक्ष दरियावसिंह मालवीय मौजूद थे। नगर में यात्रा का आयोजन पार्षद प्रतिनिधि बाबूलाल शिंदे ने किया।
Source link