मुजफ्फरपुरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
लक्ष्मी नारायण काॅलाेनी में जर्जर सड़क व खुले नाले ।
मुजफ्फरपुर में डेंगू फैलने के बावजूद कन्हाैली राजपूत टाेला समेत शहर के दर्जन भर स्थानाें पर अब भी जलजमाव से लाेगाें काे राहत नहीं मिल सकी है। डेंगू के खतरे के बीच जलजमाव की वजह से लाेगाें के मन में भय बना हुआ है। आधा दर्जन से ज्यादा स्थानाें पर माेटर पंप लगा कर पानी खींचा जा रहा है। इसके बावजूद संजय सिनेमा राेड समेत कई स्थानाें पर जलजमाव की समस्या बरकरार है। इससे शहर के लाेगाें में निगम प्रशासन के खिलाफ गुस्से का माहाैल बना हुआ है।
कन्हाैली राजपूत टाेला के मनाेज कुमार की शिकायत है कि यहां जब से बारिश शुरू हुई, नारकीय स्थिति बनी हुई है। घर के चाराें तरफ जलजमाव है। घर से आने-जाने के रास्ते में भी इसी तरह की स्थिति है। ऐसी स्थिति में बच्चाें काे स्कूल भेजते समय भी डर लग रहा है। राजपूत टाेला में माेटर पंप लगा कर पानी खींचने के बावजूद लाेगाें काे जलजमाव से पूरी तरह से राहत नहीं मिली है। संजय सिनेमा के सामने भी माेटर लगा कर पानी खींचा जा रहा है।
बारिश थमने के बावजूद जलजमाव से इस इलाके काे राहत नहीं मिली है। थाेड़ी बारिश के बाद ब्रह्मपुरा चाैक से राहुल नगर तक बदतर स्थिति हाे जा रही है। वार्ड नंबर-31, 32, 33 व 46 की स्थिति सबसे ज्यादा बदतर है। मालीघाट डीएवी स्कूल के निकट भी माेटर पंप लगा कर पानी खींचा जा रहा है। निगम के मुताबिक, अब भी 8-10 स्थानाें पर माेटर पंप लगा कर पानी खींचा जा रहा है।
लक्ष्मी नारायण काॅलाेनी में जर्जर सड़क व खुले नाले से परेशानी
बेला राेड स्थित लक्ष्मी नारायण काॅलाेनी की भी इसी तरह की स्थिति है। बेला की ओर से काॅलाेनी में जाने के रास्ते में कई जगह बारिश के कारण सड़क की स्थिति जर्जर हाे चुकी है। जगह-जगह सड़क पर छड़ निकला हुआ है। माेहल्ला निवासी सुभाष कुमार ने बताया कि इधर बारिश के कारण पूरे माेहल्ले की सड़क जर्जर हाे चुकी है।
Source link