बुरहानपुर (म.प्र.)एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
नेपानगर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम धुलकोट क्षेत्र में ग्रामीणों ने रूपारेल नदी स्थित पुलिया निर्माण कराने की मांग को लेकर अनोखा प्रदर्शन किया।
ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण की गुणवत्ता ठीक नहीं होने से वह पानी के बहाव से टूट गई। सोमवार शाम ग्रामीणों ने पुलिया के गड्ढे में बैठकर विरोध प्रदर्शन किया है। ‘आमु आखा एक छे, पुलिया नहीं तो वोट नहीं’ के नारे लगाए। आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान नहीं करने की बात कही। बाद में नदी से ही पत्थर उठा-उठाकर पुलिया के बीच के हिस्से में डालकर उसे व्यवस्थित किया।

पुलिया का हिस्सा बह जाने के बाद ग्रामीण एकजुट हो गए।
आदिवासी समाजजन ने कहा कि मुंडिया माल, मगरिया माल, सैलानी बाबा मिट्ठू माल जाने वाली रूपारेल नदी स्थित पुलिया बह जाने से लापरवाही करने का मामला सामने आया है। यह पुलिया पानी में बहकर टूट जाने से क्षेत्र के लोगों को आवागमन करने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र के ग्रामीणों में इस पुलिया को लेकर अब चुनाव बहिष्कार करने की बात कही।
ग्रामीणों ने कहा, जब तक पुलिया का निर्माण नहीं हुआ तो आने वाले चुनाव में वोट नहीं करेंगे। उनका कहना है कि सिर्फ यह पुलिया नहीं टूटी है। इस क्षेत्र में 3 जगह पुलिया टूटी है, लेकिन शासन-प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। क्षेत्रवासियों ने पुलिया नहीं तो वोट नहीं के नारों के साथ चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी है।

पुलिया के बीच का हिस्सा बह जाने से ग्रामीणों ने पत्थर डालकर कुछ हद तक पुलिया को भरने की कोशिश की। उनका कहना है कि प्रशासन जल्द से जल्द इसकी मरम्मत कराएं। वरना हम आगामी विधानसभा चुनाव में वोट नहीं करेंगे।
Source link