- Hindi News
- Local
- Uttar pradesh
- Agra
- Building Material Businessman Roared In The Meeting, Told His Problems To Business Leader Banwari Lal Kanchal, Said He Is Being Harassed By Raids
आगराएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
बिल्डिंग मैटेरियल व्यापारियों ने व्यापारी नेता बनवारी लाल कंछल को अपनी समस्याएं बताई।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की ओर से वाटरवर्क्स स्थित अतिथिवन में प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया। जिसमें बिल्डिंग मैटेरियल के व्यापारियों ने व्यापार करने में आ रही समस्याओं के बारे में बताया। बैठक में मुख्य अतिथि बनवारी लाल कंछल ने कहा कि जहां कार्यवाही होनी चाहिए, वहां खनन विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं होती, बल्कि व्यापारियों को परेशान किया जाता है। व्यापारियों को किन दिशा निर्देशों का पालन करते हुए व्यापार करना है इसे संबंधित विभाग व्यापारियों संग संवाद कर बताए। व्यापारियों का उत्पीड़न बंद नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा।
जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि जीएसटी विभाग द्वारा पंजीकृत मामलो में जेल भेजने की धारा में मुकदमा दर्ज नहीं होगा, उसके बाद भी 9 अगस्त को आगरा में अनेतिक कार्यवाही करते हुए 4 व्यापारियों को जेल भेजा गया। इससे व्यापारियों में भारी रोष है।
व्यापारी रमाकांत गुप्ता ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था में 38 प्रतिशत हिस्सेदारी व्यापारियों की है। फिर भी लगातार बालू मोरंग के व्यापारियों पर छापेमारी की जा रही है। इससे व्यापारी भयभीत है। बैठक में महामंत्री के लिए रमाकांत गुप्ता के नाम की घोषणा की गई। संचालन जिला प्रभारी राकेश गोयल ने किया। इस अवसर पर गोल्डी शर्मा, रामकुमार शर्मा, सचिन सिंह गौर, रमन गोयल, वीरेंद्र सिंह, गिरीश मित्तल, गोपाल शर्मा, रागवेंद्र सिंह, पंकज अग्रवाल, अरुण चाहर, प्रताप सिंह, लोकेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह चाहर, नीरज अग्रवाल, विजय सिंह, रामबीर, महावीर सोलंकी, लक्ष्मीकांत आदि मौजूद रहे
Source link