- Hindi News
- Local
- Bihar
- Naxalite Commander’s Brother in law Commits Suicide, Police And CRPF Team Are In Search Of The Commander
बिहार39 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
गया में नक्सली कमांडर की नई जिम्मेदारी संभालने वाले विवेक यादव के साले सुरेश यादव ने खुदकुशी कर ली है। सुरेश यादव इमामगंज क्षेत्र के कसियाडीह का रहने वाला था। खुदकुशी को लेकर इलाके में कई तरह की चर्चा है। बताया यह भी जा रहा है कि सुरेश यादव और उसकी पत्नी के बीच बीते कुछ समय से अनबन चल रही थी। वहीं ग्रामीणों के बीच चर्चा यह भी कि नक्सली विवेक यादव की ओर से कमांडर की जिम्मेदारी संभाले जाने की वजह से पुलिस और सीआरपीएफ की सुरेश यादव के घर और रिश्तेदारों पर निगरानी बढ़ गई है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पढ़िए पूरी खबर…

घटना के बाद रोते-बिलखते परिजन
औरंगाबाद में सड़क हादसे में ससुर-दामाद घायल, तेज रफ्तार मारुति वैन ने बाइक में मारी टक्कर
औरंगाबाद में शुक्रवार की देर शाम तेज रफ्तार एक मारुति वैन ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी। बाइक सवार ससुर और दामाद जख्मी हो गए। घटना देव थाना क्षेत्र के बनुआ मोड़ के समीप की है। घायलों में ससुर देव थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव निवासी 50 वर्षीय राजाराम साव और दामाद सदर प्रखंड के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मुंशी बिगहा गांव निवासी चमरू साव का 30 वर्षीय पुत्र संजय साव शामिल है। पढ़िए पूरी खबर…

घायलों का जारी है इलाज
भोजपुर में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार दो युवकों को रौंदा, दोनों की हालत गंभीर
आरा–सहार मुख्य मार्ग जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के खरौनी गांव के समीप शुक्रवार को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया। इस हादसे में दोनों जख्मी हो गए। आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को इलाज के लिए उदवंतनगर पीएससी में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को आरा रेफर कर दिया गया। जख्मियों में चरपोखरी थाना क्षेत्र के मुकुंदपुर गांव निवासी नेपाली साव के 18 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार और बड़हरा थाना क्षेत्र के बबुरा गांव निवासी मोतीलाल साहू के 34 वर्ष पुत्र राजू साहू शामिल है। पढ़िए पूरी खबर…

दो युवकों की हालत गंभीर
Source link