- Hindi News
- Local
- Bihar
- Eyeless Body Of Kidnapped Student Recovered In Bettiah, Ransom Of Rs 20 Lakh Was Demanded
बिहार5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बेतिया के कुमारबाग में दो दिनों से अगवा छात्र आशीष (14) की हत्या कर अपराधियों ने हाथ-पैर बांधकर और आंख निकालकर शव को पोखर में फेंक दिया है। अपराधियों ने अगवा छात्र के परिजन को फोन कर 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। नौवीं क्लास का छात्र आशीष बुधवार को स्कूल से घर लौटा ही नहीं था। फिलहाल बेतिया पुलिस आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

पोखर में फेंका गया था शव
पूर्णिया में तालाब में डूबने से किशोर की मौत, पैर फिसलने से
Source link