बिहार अपडेट्स: भोजपुर में ट्रक ने दो बाइक में मारी टक्कर, हादसे में एक अमीन की मौके पर मौत

Bihar

बिहारएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

भोजपुर जिले के संदेश थाना क्षेत्र के नसरतपुर गांव के समीप गुरुवार की रात बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार अमीन को रौंद दिया। हादसे में एक बाइक पर सवार बुजुर्ग अमीन निर्मल कुमार सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे बाइक पर सवार अमीन जख्मी हो गया है। जख्मी युवक को इलाज के लिए संदेश पीएचसी में भर्ती कराया गया। बुजुर्ग अमीन की मौत के बाद परिजन और ग्रामीणों का आक्रोश भड़क उठा, जिसके बाद शव को सड़क के बीचो–बीच रखकर नसरतपुर सामुदायिक भवन के समीप सड़क जाम कर दिया। पढ़िए पूरी खबर…

मुआवजे की मांग करते परिजन

मुआवजे की मांग करते परिजन

औरंगाबाद में बाइक चोर समझकर लोगों ने पीटा, इलाज के बाद पुलिस ने छोड़ा

औरंगाबाद में गुरुवार की रात चोर समझकर कुछ लोगों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी, जिसके कारण युवक जख्मी हो गया। घटना नगर थाना क्षेत्र के सेंट्रल बैंक समीप की है। जख्मी युवक कमलकांत चरण बारूण प्रखंड के बरौली गांव का रहने वाला है। घटना के बाद इसकी सूचना नगर थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को लोगों से छुड़वाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंची। जहां युवक का इलाज किया गया। वहीं इलाज के बाद पुलिस ने युवक को घर भेज दिया। पढ़िए पूरी खबर…

इलाज के बाद पुलिस ने युवक को भेजा घर

इलाज के बाद पुलिस ने युवक को भेजा घर

भोजपुर में दो भाईयों के बीच हिंसक झड़प, सात लोग घायल

भोजपुर जिले के टाउन थाना क्षेत्र के धरहरा गांव में गुरुवार की देर शाम चबूतरा पर चढ़ने को लेकर दो सगे भाइयों के बीच खूनी संघर्ष में जमकर मारपीट हुई। दोनों पक्षों से सात लोग जख्मी हो गए। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार जख्मियों में एक पक्ष के टाउन थाना क्षेत्र के धरहरा गांव निवासी स्व. काशी चौहान के पुत्र अशोक चौहान, उनकी पत्नी ज्ञानती देवी और भतीजे जितेंद्र कुमार शामिल हैं, जबकि दूसरे पक्ष से स्व. काशी चौहान के बड़े पुत्र योगेंद्र चौहान, उनकी पत्नी जीरा देवी, पुत्र राहुल कुमार और पुत्री रूबी कुमारी शामिल हैं। पढ़िए पूरी खबर…

दोनों पक्ष के सात लोग हुए जख्मी

दोनों पक्ष के सात लोग हुए जख्मी

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *