बिहार में कांग्रेस विधायक दल के नेता बने शकील अहमद खान

Politics

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार कांग्रेस विधायक दल की शनिवार को हुई बैठक में डॉ शकील अहमद खान को कांग्रेस विधायक दल का नेता चुन लिया गया। इससे पहले अजीत शर्मा विधायक दल के नेता थे।

प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में शनिवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई, इसमें सर्वसम्मति से डॉ. खान को विधायक दल का नेता चुन लिया गया।

बैठक में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी भक्त चरण दास, पूर्व प्रदेश प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा भी उपस्थित रहे।

संभावना व्यक्त की जा रही है कि अजीत शर्मा को मंत्रिमंडल में स्थान मिल सकता है। कांग्रेस मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मंत्रिमंडल विस्तार की लगातार मांग करता रही है। उल्लेखनीय है कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से कांग्रेस में लगातार बदलाव किए जा रहे हैं।

इधर, शकील अहमद खान के विधायक दल के नेता चुने जाने के बाद पूर्व विधायक नरेंद्र कुमार, मीडिया पैनलिस्ट शरबत जहां फातिमा, प्रदेश युवक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ललन कुमार, पूर्व सचिव सुजीत कुमार सिन्हा तथा वरिष्ठ कांग्रेस नेता शंकर स्वरूप पासवान ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि इससे पार्टी और मजबूत होगी।

–आईएएनएस

एमएनपी/सीबीटी

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On : &nbsp 3 Jun 2023 10:39 AM GMT


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *