- Hindi News
- Local
- Bihar
- Patna
- Transfer Of 2 IPS And 33 DSP In Bihar. IPS Kamya Mishra And Sweety Sehrawat Of Aurangabad Also Transferred.
पटना6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
IPS काम्य मिश्रा और स्टीवी सेहरावत का तबादला।
बिहार सरकार ने बुधवार को 2 आईपीएस और 33 डीएसपी का तबादला कर दिया है। इसको लेकर गृह विभाग ने अधिसूचना भी जारी कर दी है। औरंगाबाद की एएसपी और 2020 बैच की आईपीएस अधिकारी स्वीटी सहरावत को पटना एसपी बनाया गया है। वहीं काम्या मिश्रा को सहायक पुलिस अधीक्षक अपराध अनुसंधान विभाग पटना भेजा गया है। काम्या मिश्रा 2019 बैच की आईपीएस हैं।
इसके साथ ही 33 डीएसपी का भी तबादला किया गया है। जिसमें नूरूल हक पुलिस उपाधीक्षक, विधि-व्यवस्था का पटना से तबादला कर अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, बिहारशरीफ, नालंदा भेजा गया है। वहीं रहमत अली,पुलिस उपाधीक्षक, विशेष कार्य बल, पटना से तबादला कर अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सदर खगड़िया का जिम्मा सौंपा गया है। जबकि प्रवेन्द्र भारती, पुलिस उपाधीक्षक, यातायात का पटना से तबादला कर अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, मधेपुरा बनाया गया है।

नवल किशोर,पुलिस उपाधीक्षक, आर्थिक अपराध इकाई, पटना से तबादला कर अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर, सारण भेज दिया गया हैं। सिन्धु शेखर सिंह,पुलिस उपाधीक्षक, मद्यनिषेध, बिहार, पटना से तबादला कर अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, तारापुर, मुंगेर भेज दिया गया है।

वहीं विनय कुमार राय,पुलिस उपाधीक्षक विशेष शाखा का पटना से तबादला कर अनुमण्डल पुलिस, पदाधिकारी, बलिया,बेगूसराय भेजा गया है।

गौरतलब है कि बीते दिनों औरंगाबाद से स्वीटी सेहरावत और पूर्व राज्यपाल के बीच हॉट टॉक वीडियो भी सामने आया था।

Source link