अबोहर20 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

स्थानीय लोगों ने ट्रेन चालक को मिठाई खिलाई और माला पहनायी।
फाजिल्का स्टेशन से अब बीकानेर से श्री गंगानगर होते हुए अबोहर फाजिल्का होते हुए श्री अमृतसर साहिब तक ट्रेन शुरू हो गई है। रेल दूत के नाम से मशहूर श्रीगंगानगर सांसद निहाल चंद के प्रयासों से यह कार्य सम्भव हो पाया है। जैसे ही ट्रेन रात 11.48 बजे फाजिल्का पहुंची तो उत्तर रेलवे कमेटी के सदस्यों और शहरवासियों ने ढोल-नगाड़ों के साथ बधाई दी।
रेल मंत्रालय ने सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को बीकानेर और
Source link