गोपालगंजएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
पूर्व मंत्री जनक राम।
गोपालगंज में पूर्व खान एवं भूतत्व मंत्री जनक राम ने नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है। बीते दिनों शराब के नशे में जेडीयू प्रदेश सचिव संजय चौहान को एएलटीएफ द्वारा मीरगंज थाना क्षेत्र एकड़ेंगा गांव से गिरफ्तार किया गया था। इस पर विपक्ष लगातार हमलावर है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग की जा रही है। जनक राम ने कहा कि बहुत ही दुर्भाग्य की बात है कि जेडीयू के प्रदेश सचिव नशे में पकड़े गए। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चाचा भतीजा के नाम से जो जाने जाते हैं, यह सरकार में शराबबंदी पूरी तरह से विफल है। यह नीति में गड़बड़ियां है।
कहा कि गोपालगंज जिला ही नहीं बिहार के 39 जिलों में आए दिन इनकी पुलिसिया तंत्र में गरीबों को फंसाया जाता है। जेल के सलाखों में डाला जाता है। प्रदेश सचिव नशे में पकड़े जाते हैं और पकड़े जाने के बाद से उनको बेल बॉन्ड पर छोड़ा जाता है। इस मामले को मुख्यमंत्री को संज्ञान में लेना चाहिए और स्वतः इस्तीफा दे देना चाहिए।
उन्होंने प्रदेश सचिव के निष्कासन पर कहा कि जेडीयू हड़बड़ की पार्टी है। हड़बड़ में गड़बड़ करती है। 24 मई को पुलिस शराब सेवन मामले में प्रदेश सचिव को गिरफ्तार करती है और पार्टी पूरी टीम को निष्कासित कर देती है। मुझे नहीं लगता है कि इस तरह आनन फानन में जेडीयू के लोगों ने क्यों कदम उठाया?
उन्होंने कहा कि कई बार सदन के अंदर या सदन के बाहर भी मैंने कहा कि मुख्यमंत्री में हिम्मत है तो अपने दल के नेता को ब्लड सैंपल देने के लिए सुनिश्चित करें। बिहार के तमाम कार्यकर्ता सभी दल के नेता उसको सम्मान करेंगे।
बता दें कि जेडीयू के प्रदेश सचिव संजय चौहान को मीरगंज थाना क्षेत्र के एकडंगा गांव के पास एएलटीएफ की टीम ने शराब के नशे में गिरफ्तार किया था जिसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वहां से दो हजार रुपए जुर्माना देकर जमानत ली थी। हालांकि मामला संज्ञान में आने के बाद आनन फानन में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा प्रदेश सचिव को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है।
Source link