चित्रकूट23 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
चित्रकूट बुंदेलखंड में नोयडा से बड़ा औद्योगिक शहर बसाने की मंजूरी देने पर बुंदेली सेना ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार जताया है l कहा कि अब बुंदेलखंड के पलायन पर रोक लगेगी और पिछड़े क्षेत्र के दिन बहुरेंगे l योगी सरकार के प्रति क्षेत्र की जनता हमेशा ऋणी रहेगी l
बुंदेली सेना के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि आजादी के बाद पहली बार किसी सरकार ने बुंदेलखंड में औद्योगिक पहल की है l योगी सरकार ने नोयडा से लगभग एक हजार हेक्टेयर बड़े 14 हजार हेक्टेयर में बुंदेलखंड में औद्योगिक शहर बसाने को मंजूरी दे दी है l मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में सरकार ने बुंदेलखंड के चतुर्दिक विकास की इबारत लिख दी है l झांसी – ग्वालियर मार्ग पर बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीड़ा ) के नाम से नया औद्योगिक शहर बसाया जाएगा l अजीत सिंह ने बताया कि बुंदेलखंड में सरकार की इस पहल से अब यहां से पलायन की समस्या का निराकरण होगा l
सरकार की जितनी भी प्रशंसा की जाये कम- बुंदेली सेना अध्यक्ष
प्रतिवर्ष रोजगार की तलाश में लाखों बुंदेलखंडी युवा गुजराज, महाराष्ट्र, दिल्ली, मध्य प्रदेश समेंत तमाम राज्यों की ओर प्रस्थान करते हैं l बुंदेलखंड में ही अब औद्योगिक पहल होने से यहां के दिन बहुर जाएंगे l देशभर में पिछड़ेपन, गरीबी को लेकर बुंदेलखंड चर्चा में रहता था लेकिन अब यहां की पहचान औद्योगिक शहर से होगी l सरकार की जितनी भी प्रशंसा की जाये कम है l
Source link