बेतिया में फिल्मी स्टाइल में बैंक से लूट: 4 बदमाशों ने बंदूक की नोक पर 8.77 लाख रुपए लूटे, सीसीटीवी आया सामने

Bihar

बेतिया5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बेतिया के नरकटियागंज बैंक लूट कांड मामले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जहां साफ देखा जा रहा है कि एक बदमाश हेलमेट पहनकर पहले बैंक में घुसता है, फिर पीछे से उसके दो और साथी आते हैं। सभी पिस्टल के बल पर बैंक कर्मचारियों और मैनेजर से पैसे लेकर फरार हो जाते हैं।

बदमाश करीब 4 मिनट में बैंक से 8.77 लाख की लूट करते हैं और फिर बाइक से फरार हो गए। बैंक से जाते समय बदमाशों ने बैंक कर्मियों को भी अपने साथ बैंक के गेट तक ले जाते हैं। फिर छोड़ देते हैं।

8.77 लाख की लूट कर हुए फरार

यह घटना नरकटियागंज नगर के हरदिया चौक स्थित फिनकेयर स्माल फाइनेंस बैंक में मंगलवार की है। जहां हथियार बंद दो बाइक सवार चार अपराधियों ने 8 लाख 76 हजार 890 रुपए की लूटकर फरार हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

हालांकि बैंक लूट की घटना का सूचना के बाद एसपी डी अमरकेश घटना स्थल पर पहुंचे और घटना की बारीकियों से जांच की पुलिस अधीक्षक डी अमरकेश ने बताया कि दो बाइक पर सवार चार की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक में लूट की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तार कर ली जाएगी।

बदमाशों की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस

घटना के संबंध में बताया जाता है कि मंगलवार की देर रात तक बैंक खुला था और बैंक कर्मी काम कर रहे थे। इसी बीच करीब चार बदमाश हथियार के साथ बैंक में घुसे और लूट पाट शुरू कर दी। बदमाशों ने कलेक्शन का 8 लाख 76 हजार 890 रुपया लेकर चलते बने। थानाध्यक्ष रामाश्रय यादव ने बताया कि लूट मामले में बैंक कर्मियों से पूछताछ की गई है। लूट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों को चिह्नित कर छापेमारी की जा रही है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *