बेतिया में 54 शिक्षकों से DEO ने मांगा स्पष्टीकरण: छह दिवसीय प्रशिक्षण से गायब रहने वालों से 3 दिन के अंदर जवाब मांगा, टीचर्स में मचा हड़कंप

Bihar

बेतियाएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

बेतिया में 54 स्कूल के टीचर्स से जवाब मांगा है।

बेतिया के कुमारबाग स्थित डाइट में संचालित कक्षा 3 से 5वीं तक के 54 शिक्षकों से जवाब मांगा गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण ने स्पष्टीकरण की मांग की है। छह दिवसीय प्रशिक्षण से गायब रहने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने यह कार्रवाई की है। इसके बाद शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है।

जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण ने तीन दिनों के अंदर जवाब देने का निर्देश दिया है। तीन दिनों में स्पष्टीकरण नहीं देने पर कार्रवाई करने की बात कही गई है। उन्होंने गायब रहने की अवधि का वेतन भी रोक दिया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि शिविर से गायब शिक्षकों में कुछ जिले के 54 स्कूलों के शिक्षक शामिल हैं।

जानें सभी स्कूलों के टीचर का नाम

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि शिविर से गायब शिक्षकों में नरकटियागंज प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय चांदपुर की शिक्षिका पुनीता कुमारी, प्राथमिक विद्यालय गदियाना टोला उर्दू की गजाला परवीन, उत्क्रमित मध्य विद्यालय चेंगौना के बलिन्द्र राम, प्राथमिक विद्यालय बुढ़वा के नजमुल होदा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिसई की गूंजीता कुमारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बैतापुर के आजाद अंसारी, प्राथमिक विद्यालय बसवरिया के मोहम्मद सुलेमान, प्राथमिक विद्यालय चामुंआ के नेयाज अहमद, प्राथमिक विद्यालय मझरिया नोनिया टोले के जावेद अख्तर, म. विद्यालय डुमरिया स्टेट के रामधारी साह,प्राथमिक विद्यालय मठिया के सिकंदर प्रसाद, प्राथमिक विद्यालय डोमहा टोले की नीतू कुमारी शामिल हैं।

प्राथमिक विद्यालय नट टोला सेमरी के सर्वेश राज, प्राथमिक विद्यालय दिउलिया के शमशाद आलम, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरवा की आरती कुमारी, प्राथमिक विद्यालय सिसवा नट टोला की नेहा वर्मा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय धमीनाहा के मनोज कुमार, लौरिया प्रखंड के मध्य विद्यालय लौरिया कन्या की अंजू बाला, प्राथमिक विद्यालय वृति टोला मठिया की रेखा कुमारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पराउ टोला के मनीष कुमार, प्राथमिक विद्यालय कुट्टी कटिया के अजीत कुमार, प्राथमिक विद्यालय फुलवरिया के सिद्धार्थ शर्मा, प्राथमिक विद्यालय जुल्हा टोली उर्दू के अब्दुल करीम अंसारी, प्राथमिक विद्यालय बरवाशेख टोली के भारत बैठा समेत जिले के 54 विद्यालयों के शिक्षक शामिल हैं।

कई स्कूलों के शिक्षक शामिल

विद्यालय इनार बरवा लिटिया के अमित कुमार, प्राथमिक विद्यालय बागलोचना के विद्यार्थी कुमारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय खजुरिया बहुअरवा के शमीम नाज, उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोनाही के शशिमाला देवी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय जमुनिया के नीरज कुमार सिंह, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरवा कला उर्दू के रुखसाना खातून, प्राथमिक विद्यालय मुसहर टोली के हरिहर राम, गौनाहा प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय खरकटवा के लाल बाबू राम, राजकीय मध्य विद्यालय बेलवा कन्या के हुसने तबस्सुम,उत्क्रमित मध्य विद्यालय पिपरा कॉलोनी के बाबूलाल प्रसाद, प्राथमिक विद्यालय बसवरिया मुसहर टोली के सैदा परवीन, प्राथमिक विद्यालय मटिहानी के गजला प्रवीण,उत्क्रमित मध्य विद्यालय मितनी के वर्षा कुमारी, प्राथमिक विद्यालय सलेमपुर के रेहान खातून, प्राथमिक विद्यालय भारहवा के इमामुद्दीन शामिल हैं।

प्राथमिक विद्यालय मुरली पुराना टोला के दीपक कुमार, मैनाटांड़ प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय तिलंगही के नूर सलिना खातून, प्राथमिक विद्यालय पिपरा के सतीश कुमार श्रीवास्तव, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सहनौला के अब्दुल्लाह, प्राथमिक विद्यालय पकड़ी के उपेंद्र कुमार बैठा, प्राथमिक विद्यालय पकुहवा के शाहनवाज अहमद, मध्य विद्यालय तिलोजपुर के पूजा कुमारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बौद्ध बरवा के शबीना महबूब, प्राथमिक विद्यालय धोकरहा ढोका टोला के उषा कुमारी, सिकटा प्रखंड के मध्य विद्यालय भवानीपुर उर्दू के सफिया खातून, प्राथमिक विद्यालय हरिपुर पुरैनियां के मंजू कुमारी, प्राथमिक विद्यालय मिल परसा के सुनीता कुमारी, प्राथमिक विद्यालय परशुरामपुर मुसहर टोली के तौकीर आलम, प्राथमिक विद्यालय मोतीपुर के सानिया परवीन शामिल हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *