मोहालीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

मोहाली | आप पार्टी पंजाब की महिला विंग की मीत प्रधान प्रभजोत कौर ज्योति ने फेज-4 के बोगनविला पार्क में योगा कैंप चलाया। इस कैंप में ब्रह्म कुमारी संस्था की ओर से मेडिटेशन क्लास का आयोजन किया गया, जिसमें 125 के करीब महिलाओं ने हिस्सा लिया।
इस दौरान बह्म कुमारियों ने मेंटल हेल्थ, फिजिकल हेल्थ व परिवार वाद पर जोर देते हुए कहा कि आजकल की व्यस्त जिंदगी में तनाव मुक्त रहने के टिप्स दिए और विस्तार पूर्वक समझाया कि आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में किस तरह खुश रहना चाहिए। आखिर में प्रभजोत कौर ज्योति ने ब्रह्म कुमारियों व आए हुए मेहमानों का धन्यवाद किया।
Source link