चंडीगढ़42 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

पंजाब के पूर्व CM कैप्टन अमरिंदर सिंह के सलाहकार एवं कांग्रेसी नेता भरत इंदर सिंह चहल की फाइल फोटो।
पंजाब के पूर्व CM कैप्टन अमरिंदर सिंह के सलाहकर रहे भरत इंदर सिंह चहल को पंजाब विजिलेंस द्वारा दोबारा तलब किया गया है। विजिलेंस द्वारा इस बार उन्हें दसवीं बार समन भेजा गया है। विजिलेंस द्वारा चहल से आय से अधिक संपत्ति के मामले में पूछताछ की जानी है।
गौरतलब है कि कोर्ट द्वारा चहल की अग्रिम जमानत अर्जी को खारिज किया जा चुका है। विजिलेंस जांच टीम ने चहल से बीते 6 साल में बनाई गई प्रॉपर्टी के रिकॉर्ड की मांग की गई है। विजिलेंस ने चहल को जांच में शामिल होने के लिए समय-समय पर दस बार नोटिस जारी किए हैं। लेकिन न तो उन्होंने किसी नोटिस का जवाब दिया है और न ही वह जांच में शामिल होने विजिलेंस ऑफिस पहुंचे हैं।
घर और पैलेस के बाहर नोटिस चस्पा किए
पंजाब विजिलेंस चहल के घर और पैलेस के बाहर नोटिस भी चस्पा कर चुकी है। लेकिन जांच टीम द्वारा की गई हर कार्रवाई के बावजूद चहल जांच में शामिल होने नहीं पहुंचे। वह इस बार भी जांच टीम के समक्ष पेश होंगे या नहीं, इस पर स्थिति स्पष्ट नहीं है।
चहल की प्रॉपर्टी की पैमाइश की
पटियाला विजिलेंस ब्यूरो की तकनीकी टीम भरत इंदर सिंह चहल की संपत्तियों की फिजिकल जांच भी कर चुकी है। टीम ने पटियाला-सरहिंद रोड स्थित उनके मैरिज पैलेस और शॉपिंग मॉल की पैमाइश की जा चुकी है। इस दौरान सामने आई खामियों के बाद विजिलेंस टीम द्वारा चहल को जांच में शामिल होने के लिए नोटिस जारी किए गए हैं।
Source link