भागलपुर38 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पुलिस की गिरफ्त में अपराधी।
भागलपुर जिले के टॉप टेन अपराधी में शामिल पीरपैंती थाना क्षेत्र के लकड़ाकोल निवासी पंकज यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपित पंकज यादव के खिलाफ लूट,हत्या,डकैती,आर्म्स एक्ट सहित 14 मामले दर्ज हैं। वहीं सीमावर्ती इलाके के थानों में भी कई कांड में उसकी तलाश थी।
वर्तमान में पीरपैंती थाना क्षेत्र के शेरमारी गांव निवासी एक बुजुर्ग से एक लाख रुपया नगद, एक मोबाइल फोन,अन्य कागजात लूट मामले में पंकज यादव फरार चल रहा था। पीरपैंती थाना पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार उसके विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी, लेकिन वो बार-बार अपना ठिकाना बदल लेता था। इसकी गिरफ्तारी को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक भागलपुर के निर्देशन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कहलगांव के नेतृत्व में एसआईटी टीम गठित की गई।
कहलगांव के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि गिरफ्तार आरोपित पंकज यादव के खिलाफ हत्या,लूट,आर्म्स एक्ट,डकैती के 14 मामले दर्ज हैं। गुप्त सूचना पर छापेमारी कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
Source link