भागलपुर में सड़क हादसा, युवक की मौत: सुबह टहलने निकला था, अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आया; चालक फरार

Bihar

भागलपुरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

मृतक ओम कुमार (23 वर्ष) की फाइल फोटो।

भागलपुर में गुरुवार रात सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान बोंसी थाना क्षेत्र निवासी ओम कुमार (23 वर्ष) के रूप में की गई।

मिली जानकारी के अनुसार, ओम सुबह सुबह टहलने के लिए सीएमडी कॉलेज जा रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया। वहीं घटना के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया।

स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक ओम कुमार के शव की शिनाख्त कर परिजनों को इसकी सूचना दी। घटना की जानकारी के बाद मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मचा है।

घटना के बाबत बताया जा रहा है ओम कुमार अहले सुबह दौड़ने के लिए सीएमडी कॉलेज के खेल मैदान जा रहा था। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। मृतक इंटर पास कर खेती बारी कर रहा था। उसका सपना आर्मी में जाने का था जिसके लिए वह सुबह सवेरे टहलने और दौड़ने जाता था।

इसी दौरान ट्रैक्टर की चपेट में आने से युवक ओम कुमार की मौत हो गई।परिजनों ने बताया कि मृतक युवक ओम कुमार चार भाई बहन थे जिसमें यह सबसे बड़ा भाई था वह इसके पिता दिल्ली में रहकर मजदूरी का काम करते हैं घटना की सूचना मिलने के बाद पिता ब्रह्मदेव कुमार भी दिल्ली से वापस भागलपुर आ रहे हैं।


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *