मुरैना7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मुरैना के सबलगढ़ के भाजपा नेता संजय फक्कड़ ने भाजपा का दामन छोड़कर आम आदमी पार्टी का हाथ थाम लिया है। दो घंटे पहले उन्होंने दिल्ली में आम आदमी पार्टी से राज्य सभा सदस्य संदीप पाठक के हाथों पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है।
बता दें, कि संजय फक्कड़ भाजपा में जिला महामंत्री के पद पर थे तथा भाजपा कोर कमेटी के सदस्य थे। उनके द्वारा पार्टी से लगातार विधायक के टिकट की मांग की जा रही थी लेकिन पार्टी ने उनको टिकट न देकर सरला रावत को टिकट देकर उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया जिससे नाराज होकर उन्होंने भाजपा का साथ छोड़कर आम आदमी का पार्टी का हाथ थाम लिया है। गुरुवार को दिल्ली में आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सदस्य सुशील गुप्ता के बंगले पर उन्होंने राज्य सभा सदस्य संदीप पाठक के हाथों पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है।

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ संजय फक्कड़
14 वर्ष की आयु में बने थे एनएसयूआई के अध्यक्ष
संजय फक्कड़ ने अपने राजनैतिक कैरियर की शुरुआत कांग्रेस पार्टी से की तथा मात्र 14 वर्ष की उम्र में एनएसयूआई के अध्यक्ष निर्वाचित हुए थे। उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा तथा युवक कांग्रेस के अध्यक्ष ने तथा लगातार 10 वर्षों तक रहे। उसके बाद जिला कांग्रेस कमेटी में मंत्री बने तथा बाद में संगठन मंत्री बने। अटेर उपचुनाव के प्रभारी रहे। लोक सभा चुनाव में बमौरी(गुना) के चुनाव प्रभारी रहे। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी जन समस्या निवारण प्रकोष्ठ के प्रभारी रहे। जौरा नगर पालिका उपचुनाव 2016 में प्रभारी रहे। इतने पदों पर रहने के बाद वर्ष 2018 में उन्होंने कांग्रेस पार्टी से विधायकी का टिकट मांगा लेकिन पार्टी ने नहीं दिया तथा उनकी जगह मौजूदा विधायक बैजनाथ कुशवाह को दे दिया। इस बात से नाराज होकर उन्होंने वर्ष 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस का दामन छोड़ भाजपा ज्वाइन की तथा उन्हें भाजपा का जिला महामंत्री बनाया गया।

संजय फक्कड़ सदस्यता ग्रहण करते हुए
टिकट का नहीं किया वायदा
दैनिक भास्कर से बातचीत में संजय फक्कड़ ने बताया कि आम आदमी पार्टी ने फिलहाल उन्हें टिकट देने का कोई वायदा नहीं किया है। वह तो केवल सामान्य कार्यकर्ता के रुप में काम करेंगे। वह केवल पार्टी की खूबियां देखकर आम आदमी पार्टी में आएं हैं क्योंकि यहां पर कार्यकर्ता की पूछ-परख है जो कि कांग्रेस व भाजपा में नहीं है।
Source link