भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा पहुंचे पाकिस्तान: कॉरिडोर क्रॉस कर गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब में हुए नतमस्तक, शाम 5 बजे लौटे वापस

Punjab

गुरदासपुर7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
पाकिस्तान से दर्शन कर लौटे बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा। - Dainik Bhaskar

पाकिस्तान से दर्शन कर लौटे बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा।

गुरदासपुर से करतारपुर कॉरिडोर के जरिए पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब में भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने दर्शन किए। उनके साथ करीब 288 श्रद्धालुओं ने गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब में माथा टेका और शाम करीब 5 बजे तक वापस लौट आए। गौरतलब है कि रविवार को 356 श्रद्धालुओं को श्री करतारपुर साहिब के दर्शन करने की मंजूरी मिली थी। सीमा पर बने पैसेंजर टर्मिनल पर भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा 100 नानक नाम लेवा संगत के जत्थे के साथ पहुंचे।

दर्शन प्रक्रिया आसान करने की मांग

भाजपा नेता सिरसा ने कहा कि वह देश और पंजाब की खुशहाली के लिए गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब में नतमस्तक होकर अरदास करने पहुंचे हैं। करतारपुर कॉरिडोर खोलने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए सिरसा ने कहा कि मोदी सरकार की बदौलत ही करतारपुर कॉरिडोर नानक नाम लेवा संगत को मिला है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की ओर से वसूली जाने वाली बीस डालर की फीस खत्म करने के अलावा श्री करतारपुर साहिब के दर्शन की प्रक्रिया भी आसान होनी चाहिए। ताकि प्रत्येक श्रद्धालु गुरुद्वारा साहिब के दर्शन कर सके।

सिरसा बोले- शिअद से गठबंधन संभव नहीं

साथ ही उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी और अकाली दल के गठबंधन के सवाल का जवाब देते हुए साफ कहा कि बीजेपी अकाली दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी एक प्रोपेगैंडा कर रही है। जबकि कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और अकाली दल एक साथ चुनाव मैदन में आ रहे हैं और ये तीनों मिलकर बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। सिरसा ने कहा कि एक देश-एक चुनाव होना चाहिए।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *