भिंड32 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भिंड के एक युवक ने जाति विशेष को टारगेट करते हुए चंद्रशेखर रावण के खिलाफ फेसबुक सोशल साइट पर अभद्रता पूर्वक लिखा है। इस बात की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दबोच लिया।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक भिंड शहर का रहने वाला शिवम भदौरिया ने अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा। आरोपी ने जाति विशेष को लेकर सवाल किए और चंद्र शेखर रावण को लेकर भी लिखा। ये जानकारी लगते हुए पुलिस ने तत्काल आरोपी को दबोच लिया। आरोपी युवक पर एससी-एसटी एक्ट, सोशल साइट पर लिखकर जाति विशेष की भावना को ठेस पहुंचाने समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज करा दी।
Source link