
भिलाई में ट्रक से कुचलकर दो भाइयों की मौत हो गई।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
छत्तीसगढ़ के भिलाई में शनिवार देर रात को ट्रक से कुचलकर बाइक सवार दो भाइयों की मौत हो गई। दोनों भाई शादी में आए मेहमानों को स्टेशन छोड़ने के बाद लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में सामने से अचानक आ रहे ट्रक को देखकर अनियंत्रित हो गए और फिसलकर गिर पड़े। इसी दौरान ट्रक उन्हें कुचलता हुआ निकल गया। हादसे के बाद चालक ट्रक सहित भाग निकला। मामला भिलाई-3 थाना क्षेत्र का है।
मौसी की शादी में शामिल होने आए थे
जानकारी के मुताबिक, ओडिशा के बेलपहाड़ निवासी अंकित सिंह (22) पुत्र सुरेश सिंह और रेलवे कॉलोनी, चरोदा निवासी आदित्य सिंह (16) पुत्र हरि सिंह दोनों मौसेरे भाई थे। अंकित कॉलेज में पढ़ता था, जबकि आदित्य 11वीं का छात्र था और अपनी नानी के घर रहता था। उनके चौथे नंबर की मौसी की शादी थी। अंकित शादी में शामिल होने के लिए आया था। दोनों शादी में आए मेहमान को छोड़ने के लिए भिलाई पावर हाउस स्टेशन गए थे।
हादसे के बाद भाग निकला ट्रक चालक
वहां से दोनों भाई रात करीब 10 बजे बाइक से लौट रहे थे। अभी वे सिरसा चौक पर पहुंचे थे कि सामने से अचानक ट्रक आ गया। इस पर वे अनियंत्रित हो गए और फिसलकर सड़क पर जा गिरे। तभी ट्रक ने दोनों भाइयों को कुचल दिया। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और दोनों के शवों को पुलिस ने मोर्चरी में रखवाया। वहां से रविवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल पुलिस ट्रक का पता लगा रही है।