भृष्टाचारी भाजपा जॉइन कर ले तो सारे पाप धुल जाते: कांग्रेस सांसद शक्ति सिंह गोहिल बोले-नए संसद भवन के उद्घाटन में आदिवासी महिला का हो रहा अपमान

MP

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Congress MP Shakti Singh Gohil Said – Tribal Women Are Being Insulted At The Inauguration Of The New Parliament House

भोपाल41 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर 20 विपक्षी दल इस कार्यक्रम से बहिष्कार का ऐलान कर चुके हैं। कांग्रेस के नेताओं ने देश भर में 35 जगहों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार पर हमला बोला। कांग्रेस नेता और गुजरात सरकार में मंत्री रहे शक्ति सिंह गोहिल ने भोपाल में पीसीसी में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा, कमलनाथ के मीडिया एडवाइजर पीयूष बबेले और कांग्रेस के मोर्चा विभागों की प्रभारी शोभा ओझा मौजूद रहे। गोहिल ने कहा- देश की आदिवासी महिला जो देश के सबसे बड़े संवैधानिक पद पर बैठीं हैं प्रधानमंत्री जी उनको नहीं बुला रहे। वे कहते हैं मैं संसद भवन का उद्घाटन करूंगा। यह अहंकार है जिसकी सोने की लंका थी अहंकार उसका भी नहीं टिका। कर्नाटक की जनता ने बीजेपी की नकार दिया है कोरोना के समय में गलतियों पर गलतियां की गईं।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में गोहिल ने कहा- आज अगर कोई सच बोलता है तो उसके पीछे ईडी, सीबीआई लग जाती है। कर्नाटक के चुनाव के दौरान खरगे के बेटे जहां से चुनाव लड़ रहे थे। वहां कांग्रेस के छोटे-छोटे कार्यकर्ताओं के यहां इनकम टैक्स की रेड कराई गई। और खडगे साहब के बेटे अच्छे से चुनाव जीत के आए। उसी कर्नाटक में करोड़ों रुपए भाजपा के विधायक के यहां से मिलते हैं लोकायुक्त रेड करती है, करप्शन के पैसे मिलते हैं। लेकिन वहां ना ईडी जाती है। ना इनकम टैक्स के लोग जाते हैं। जो भी भ्रष्टाचारी हैं उन पर केसेज चलते हैं लेकिन, अगर वही भृष्टाचारी बीजेपी ज्वाइन कर ले तो उसके सारे पाप धुल जाते हैं। यदि भृष्टाचारी, पाक – साफ बनकर भाजपा में गए तो सारे केसेस बंद हो जाते हैं।

नौ साल पहले बीजेपी ने किए थे बडे़ वादे
शक्ति सिंह गोहिल ने कहा आज से 9 साल पहले, बहुत बड़ी उम्मीद के साथ देश की जनता ने भाजपा को वोट दिया था। बीजेपी ने उस वक्त बहुत बड़ी-बड़ी बातें की थी। किसानों की आय दोगुनी करने की बात हुई थी लेकिन आय तो नहीं बढ़ी लेकिन लागत कई गुना बढ़ गई। । अमित शाह ने एक इंटरव्यू में कहा था कि चुनाव के वक्त जो कहा जाता है वह लागू नहीं करना होता। वह तो जुमला होता है। मैं जिम्मेदार विरोधी दल के नाते कुछ तथ्य जनता के सामने रखना चाहता हूं।
राहुल के सवालों का सरकार ने नहीं दिया जवाब
गोहिल ने कहा- राहुल गांधी लोकतंत्र में जनता से सीधे जनता से जुड़े हुए पहलू 9 साल और 9 सवाल पूछे हैं। राहुल गांधी द्वारा उठाए गए इन 9 सवालों में से एक का भी जवाब नहीं दिया गया। आम नागरिकों के ऊपर टैक्स लादा जा रहा है और कुछ मित्रों को मालामाल बनाया जा रहा है। रसोई गैस हमें इंटरनेशनल मार्केट से लानी होती है। यूपीए सरकार में एलपीजी के दाम जो थे उससे कई कम दाम बीजेपी की सरकार के समय में इंटरनेशनल मार्केट में हैं। गैस इंटरनेशनल मार्केट में सस्ता हुआ है। लेकिन उसके बावजूद ₹400 का सिलेंडर आज 11सौ से ज्यादा रुपए में मिल रहा है। जब हमारी कांग्रेस की सरकार थी तब इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल 114 रुपये प्रति बैरल था। जब जनता महंगाई से परेशान थी तब मोदी जी ने कहा था महंगाई मुद्दा है यह सत्ताधारी दल से सवाल पूछा जाना चाहिए। लेकिन अब मोदी जी से पूछा जाना चाहिए कि क्या महंगाई मुद्दा नहीं है?

आईपैड पर प्रधानमंत्री का पुराना बयान दिखाते शक्ति सिंह गोहिल ..

आईपैड पर प्रधानमंत्री का पुराना बयान दिखाते शक्ति सिंह गोहिल ..

कांग्रेस ने राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर राजनीति नहीं की।
गोहिल ने कहा- हमने कभी भी आतंकवाद विदेश नीति राष्ट्र की सुरक्षा के ऊपर राजनीति नहीं की। दल के हित से ऊपर हमने देश के हित को रखा। भाजपा के शासन में अक्षरधाम मंदिर, लाल किले पर हमले की घटनाएं हुई लेकिन हमने इस पर राजनीति नहीं की। पुलवामा के हमले के बाद राहुल गांधी से मीडिया के साथियों ने पूछा था कि क्या यह इंटेलिजेंस फेलियर नहीं है ? उस वक्त चुनाव सामने होते हुए राहुल गांधी ने राजनीति नहीं की और कहा था कि यह वक्त हमारे जो जवान शहीद हुए हैं उनके साथ रहने का है राजनीति का नहीं है। अब सवाल बीजेपी के बनाए हुए गवर्नर साहब ने उठाए हैं लेकिन मोदी जी चुप हैं। china-pakistan की बोलो तो कुछ बोलोगे तो आप रास्ते द्रोही माने जाओगे। बिहार रेजीमेंट की जवान शहीद हो गए। वे कहते थे कि एक सिर के बदले 10 सिर लाऊंगा लेकिन हुआ क्या?
बीजेपी सांसद ने चीन की करतूत बताई, लेकिन सरकार चुप है
शक्ति सिंह गोहिल ने एक बयान दिखाते हुए कहा- बीजेपी के वरिष्ठ सांसद तापिर गाओ ने लिखा है चाइना ने हमारी सरहद पर रोड बना लिया है। हमारी सीमा के अंदर चाइना आ गया है और हमारे लोगों को उठाकर चीन ले जाता है। यह बात बीजेपी का सांसद कह रहा है फिर भी मोदी जी चुप हैं। हमारा देश उद्योग प्रधान देश नहीं कृषि प्रधान देश है। काले कानून किसानों की ताकत थी मजबूर होकर मोदी जी को वापस लेना पड़ा लेकिन उस वक्त जो समझौते के वक्त जो वादा किया गया था उसे आज तक पूरा नहीं किया गया न्यूनतम समर्थन मूल्य आज तक लागू नहीं हुआ चुनाव तक प्रधानमंत्री कहा था मैं खुद किसानों का कर्जा माफ करूंगा

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *