आरा(भोजपुर)40 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मृतक की फाइल फोटो
भोजपुर जिले के चांदी थाना क्षेत्र के जलपुरा तापा गांव स्थित खेत से शनिवार की सुबह एक युवक का शव बरामद हुआ है। शव के मिलने से गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने मृतक के शरीर में नाक से खून बहता और दाहिने पैर के घुटने के पास जख्म का निशान पाया है।
इसके बाद स्थानीय ग्रामीण द्वारा इसकी सूचना चांदी थाना पुलिस को दी गई। सूचना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। जानकारी के अनुसार मृतक जलपुरा गांव निवासी कमेंद्र सिंह का बेटा विकास कुमार सिंह उर्फ दारा (30) है और वह पेशे से किसान था।
क्या बोले परिजन
इधर,मृतक के चचेरे भाई राज कुमार सिंह बताया कि वह घर पर ही रहकर खेती करता था और कभी-कभी दो-तीन दिन के लिए दूसरे गांव में चला जाता था, लेकिन फिर वह वापस चलाता था। उसने बताया कि वह ज्यादातर चांदी थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव निवासी राज कुमार यादव के पुत्र वी अपने दोस्त सुजीत के साथ उसके घर पर रहता था और घर भी आया करता था।

सदर अस्पताल पहुंचे परिजन
“किसी से भी नहीं थी दुश्मनी”
राज कुमार ने बताया कि तीन दिन पहले ही वह घर से निकला था । शुक्रवार को वाे दानापुर से वापस गांव लौटा था और अपने कमरे में सोया हुआ था। तभी शनिवार की सुबह गांव का ही एक युवक उसके घर आया और बोला कि तुम्हारे चचेरे भाई का शव गांव के खेत में पड़ा है। इसके बाद सूचना परिजन घटनास्थल पर पहुंचे।
वहीं राज कुमार सिंह ने गांव में किसी भी व्यक्ति से किसी तरह का विवाद और दुश्मनी की बातों से साफ इनकार किया है। वहीं उसने सलेमपुर गांव निवासी उसके दोस्त सुजीत कुमार ने मारपीट कर पानी में डुबाकर हत्या की आशंका जताई है। वहीं पुलिस द्वारा बनाए मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार मृतक की मौत मारपीट कर पानी में डुबोकर हत्या करना प्रतीत हो रहा है।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। बताया जाता है कि मृतक अपने मां-बाप की इकलौती संतान था। मृतक की शादी हो चुकी है, लेकिन किसी कारण उसकी पत्नी ने उसे छोड़ दिया था एवं उसकी मां की भी मृत्यु बचपन में ही हो गई थी। इसके बाद वह चाचा-चाची के साथ रहा करता था। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। घटी इस घटना के बाद मृतक के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।
Source link