Soha Ali Khan Dance Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान का नाम इंडस्ट्री की टैलेंटेड एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार है. सोहा अली खान ने भले ही पिछले काफी समय से बॉलीवुड से दूरियां बना ली हों लेकिन उनका चार्म आज भी उनके चाहने वालों के सिर चढ़ कर बोलता है. सोहा अपनी भाभी करीना के बेहद करीब हैं और दोनों ननद भाभी अपने फैन्स के बीच खुद को लेकर क्रेज बरकरार रखने का एक भी मौका नहीं छोड़ती हैं. इस बीच सोहा का एक वीडियो सामने आया है, जो कि इंटरनेट पर आग की तरह फैल गया है.
दरअसल, सोहा अली खान ने इंस्टाग्राम पर अपना एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सोहा ‘भोर भए पनघट’ गाने पर बेहद खूबसूरत क्लासिकल डांस करती नजर आ रही हैं. वीडियो में सोहा ब्लू कलर का अनारकली सूट पहने उस पर येलो दुपट्टा लिए क्लासिकल स्टेप्स बहुत ही खूबसूरती से करती हुई नजर आ रही हैं. घूघंरू बांधे डांस करते हुए सोहा के एक्सप्रेशन भी कमाल के हैं. वहीं वीडियो के बैकग्राउंड में मिट्टी का घर और आंगन और सीढियां नजर आ रही हैं.
सोहा अली खान ने यह वीडियो वर्ल्ड डांस डे के मौके पर शेयर किया है. उन्होंने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा भी है- हैप्पी वर्ल्ड डांस डे. सोहा का ये वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. फैन्स सोहा का ये वीडियो काफी पसंद कर रहे हैं और उनके कमाल के डांस की तारीफें करते नहीं थक रहे हैं. बता दें कि सोहा अली खान ने हाल ही में अपना एक बुक लॉन्च किया है, जो कि एक किड्स बुक है. सोहा के इस बुक का नाम ‘इनी एंड बेबो फाइंड इच अदर’ है. बुक के लॉन्च पर सोहा के पति कुणाल खेमू के सैफ अली खान और करीना कपूर खान भी पहुंचे थे.
यह भी पढ़ें-