टीकमगढ़13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जिले के पलेरा थाना क्षेत्र के बखतपुरा गांव में रविवार को मकान की दीवार गिरने से 9 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। बताया जा रहा है मासूम अपने घर के पास खेल रहा था।
तभी अचानक मकान की दीवार भर-भराकर उसके ऊपर गिर गई। गंभीर हालत में परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलेरा लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ऐसे हुआ हादसा
पलेरा थाना की पुलिस ने बताया कि रविवार दोपहर बखतपुरा गांव में 9 वर्षीय मयंक पिता दिनेश पटेल अपने घर के पास खेल रहा था। तभी अचानक मकान की दीवार गिर गई और मयंक दीवार के मलबे में दब गया।
जैसे ही परिजनों ने देखा, उसे तत्काल गंभीर हालत में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलेरा लेकर पहुंचे। अस्पताल में डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

इस दौरान अस्पताल में चीख पुकार मच गई। बच्चे के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। उन्होंने बताया कि पिछले एक सप्ताह से बारिश के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में मकानों की दीवारों में पानी भर गया है।
जिसके कारण आज यह हादसा हो गया। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।

पीएम कराए बिना घर ले गए परिजन
अस्पताल में डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद जब पोस्टमार्टम कराने की बात आई तो परिजन बिना पीएम कराए उसे घर ले गए। इस घटना से पूरे गांव में मातम छा गया है।
Source link