मथुराएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
पकडे गए ट्रैक्टर चोरों के बारे में जानकारी देते एसएसपी शैलेश पांडे
मथुरा की थाना हाई वे पुलिस ने एसओजी टीम के साथ मिलकर ट्रैक्टर चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 6 अंतरराज्यीय चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन शातिर चोरों के पास से 10 ट्रैक्टर सहित चैसिस व इंजन नंबर बदलने वाले उपकरण बरामद किए हैं।
मुखबिर की सूचना पर मिली सफलता
थाना हाई वे पुलिस और एसओजी टीम संयुक्त रूप से गस्त कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली की ट्रैक्टर चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य बाजना और गणेशरा के बीच नाले की पटरी पर मौजूद हैं। सूचना पर मौके पर पहुंची। टीम ने पटरी से 600 मीटर की दूरी पर चोरों की मंडली पुलिस को मिल गई।
इस तरह से देते थे वारदात को अंजाम
पुलिस की गिरफ्त में आए शातिर ट्रैक्टर चोर मथुरा के अलावा हरियाणा,राजस्थान में ट्रैक्टर चोरी किया करते थे। इसके बाद यह लोग ट्रैक्टर के चैसिस और इंजन नंबर को छैनी हथौड़ों की मदद से बदल देते। इसके बाद यह शरीर चोर भोले भाले किसानों को अपना शिकार बनाते और उनको चोरी के ट्रैक्टर बेच देते थे।

पकडे गए चोरों से पुलिस ने 80 लाख रूपये कीमत के दस ट्रैक्टर बरामद किये
यह चोर हुए गिरफ्तार
पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी करने वाले मानवेंद्र उर्फ मानो जाट,भगत सिंह निवासी मथुरा,सुनील कुमार निवासी फतेहाबाद हरियाणा,समीर मसीह उर्फ टुडू निवासी फतेहाबाद हरियाणा, चिंदर उर्फ छिंद निवासी जुरहेरा भरतपुर और इरशाद पुत्र इस्सर निवासी भरतपुर को गिरफ्तार किया। पुलिस अब इन शातिर चोरों के बारे में यह पता कर रही है कि इनके खिलाफ किस किस राज्य में मुकद्दमा दर्ज हैं।
80 लाख के ट्रैक्टर किए बरामद
मथुरा पुलिस ने 80 लाख रुपए कीमत के 10 चोरी के ट्रैक्टर के अलावा 1 लाख 52 हजार रुपए नगद, चैसिस और इंजन नंबर बदलने के लिए प्रयोग किए जाने वाले उपकरण, एक बोलेरो और महिंद्रा की tuv गाड़ी बरामद की। शातिर चोरों को गिरफ्तार करने वालों में थाना हाई वे प्रभारी उमेश चंद्र त्रिपाठी,एसओजी प्रभारी राकेश कुमार,चौकी प्रभारी राधा पुरम दीपक नागर,उप निरीक्षक अवन कुमार के अलावा थाना हाई वे और एसओजी टीम के सिपाही शामिल रहे।
Source link