मथुरा9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मां की गोद में मौजूद मासूम गौरा जिसका दस महीने पहले अपरहण कर लिया गया था,गौरा के मिलने से परिवार खुश है
मथुरा जंकशन के आउटर से जनवरी में मां के पास सोती मासूम बच्ची के गायब होने की सुचना ने राजकीय रेलवे पुलिस को सकते में डाल दिया था। 10 महीने तक मासूम को तलाशने में लगी GRP को आखिर में तब सफलता मिली जब वह उनको जंकशन से 4 किलोमीटर दूर भूतेश्वर स्टेशन पर भिखारी गैंग के पास मिली। मासूम को भिखारी गैंग ने किडनैप कर लिया था। पुलिस ने बच्ची को बरामद करते हुए 2 महिलाएं सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जनवरी में हुआ था मासूम का अपहरण
Source link