मधुबनी में घर में घुसकर अधेड़ की हत्या: मारपीट के बाद मारी गोली, जमीन को लेकर था पुराना विवाद

Bihar

मधुबनी15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मृतक अधेड़ की फाइल फोटो।

लदनिया थाना क्षेत्र के कमलपुर गांव में बुधवार की रात जमीनी विवाद में अपराधियों ने एक वृद्ध को गोली मार दी। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मामले की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतक व्यक्ति की पहचान 55 साल के रामेश्वर सिंह के रूप में हुई है। मृतक व्यक्ति के बेटे ने बताया कि कई सालों से उनका जमीनी विवाद चल रहा था। विवाद में पिता के साथ मारपीट भी की गई थी। एक साल पहले कमलपुर गांव में रामेश्वर सिंह उसी जमीन पर घर बनाकर रह रहे थे। इसी बीच घटना हुई। वहीं घर के पास हैंडपंप पर पानी भर रही मां भी गोली की आवाज सुनकर आई तो घर की ओर दौड़ी। खून से लथपथ पिता को देखा। मामले की सूचना पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची लदनिया थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आसपास के लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। वहीं लदनिया थाना प्रभारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही।


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *