ममेरी बहन के साथ युवक ने लगाई फांसी: दोनों के शव जंगल में पेड़ पर लटके मिले, पुलिस मामले की जांच में जुटी

MP

आलीराजपुर29 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आलीराजपुर के बखतगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम वाकनेर में एक युवक ने नाबालिग ममेरी बहन के साथ ही एक ही फंदे से फांसी लगा ली। दोनों के शव जंगल में पेड़ पर लटके मिले। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक तौर पर मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है, हालांकि पुलिस की जांच के बाद ही साफ तौर पर कुछ भी कहा जा सकेगा।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम वाकनेर के 25 वर्षीय युवक किशन भील ने सोमवार सुबह अपनी 13 वर्षीय ममेरी बहन के साथ फांसी लगा ली। ग्रामीण जब यहां से गुजरे तो दोनों के शव एक ही फंदे पर पेड़ पर लटके मिले। इस पर पुलिस को सूचना दी गई।

पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसआर सेंगर ने बताया कि स्वजन के बयान लिए जा रहे हैं। उसके बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। दोनों के परिवार एक साथ ही रह रहे हैं। प्रारंभिक तौर पर प्रेम प्रसंग का मामला सामने आ रहा है। उधर, घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए थे।

सुबह चार बजे बदला था स्टेटस

पुलिस के अनुसार, किशन ने सुबह चार बजे वॉट्सऐप स्टेटस पर बालिका के साथ अपना फोटो डाला था। संभवतः इसके बाद दोनों ने घटना को अंजाम दे दिया।


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *