जमुई37 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सिकंदरा थाना क्षेत्र के सुंदरबाद गांव में दिनदहाड़े मवेशी व्यवसायियोंं से लूटपाट मामले में पुलिस ने पांच लुटेरों को लूटे गए रुपए और चार कट्टा और 12 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। बुधवार की दोपहर सिकंदरा थाना क्षेत्र के सुंदरबाद गांव में नालंदा जिले को बिहारशरीफ से पहुंचे मवेशी व्यवसायी मो. बिलाज, मो.सरफराज सहित चार व्यवसायी से 40 हजार रुपए नगद और दो मोबाइल लूट लिया था। विरोध करने पर लुटेरों ने गोलीबारी भी की थी, जिसमें व्यवसायी बाल-बाल बच गए थे।
घटना के 12 घंटे के अंदर गिरफ्तारी
स्थानीय लोगों की निशानदेही पर सिकंदरा थाने की पुलिस ने घटना के 12 घंटे के अंदर घटना में शामिल इस्लाम नगर निवासी भुनेश्वर यादव का पुत्र जितेंद्र कुमार, ईटा बांध निवासी बिंदेश्वरी यादव का पुत्र विकास कुमार, इस्लामनगर संजय यादव का पुत्र राकेश कुमार, अलीगंज निवासी छोटू महतो का पुत्र लोकेश कुमार तथा इस्लाम नगर निवासी मिश्री यादव का पुत्र पुकारी कुमार को गिरफ्तार किया गया है।
लुटेरों की निशानदेही पर हो रही छापेमारी
सिकंदरा थानाध्यक्ष विजय कुमार ने कहा कि नालंदा जिले से जमुई के सिकंदरा थाना अंतर्गत गांव-गांव जाकर मवेशी की खरीदारी कर रहे व्यवसायियों से लूटपाट हुई थी। पांच लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके पास से लूट के रुपए और हथियार भी बरामद किया है। पुलिस पूछताछ कर रही है। लुटेरों की निशानदेही पर छापेमारी की जा रही है।
Source link