महराजगंज9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
महाराजगंज में व्यापारियों से रुपए लूटने के मामले में पुलिस ने अपराधियों की फोटो जारी करते हुए बताने वाले को 10 हजार रुपये तक का इनाम देने की घोषणा की है। बता दें कि सिसवा नगर में बैंक में पैसे जमा करने जा रहे व्यापारी से बदमाशों ने दिनदहाड़े 5 लाख 30 हजार लूट कर फरार हो गए थे। यह पूरा वारदात सीसीटीवी में कैद हुआ था। इसके बाद से पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार करने में लगी हुई है।
घटना 22 मई सोमवार दिन के 1 बजे का है। बगास के व्यापारी रुपए लेकर जैसे ही बैंक में जमा करने के लिए चले, तब तक बाइक सवार दो युवक पहुंचे और बैग छीन कर फरार हो गए। इसके बाद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। लेकिन तब तक अपराधी फरार हो चुके थे।
10 हजार तक का इनाम देने की घोषणा की
इस मामले में पुलिस ने अपराधियों की तस्वीर जारी करते हुए इनकी पहचान बताने वाले को 10 हजार तक का इनाम देने की घोषणा की है। पुलिस की टीम में भी अपराधियों को पकड़ने में लगी हुई है।एसपी डॉ कौस्तुभ ने बताया कि अपराधियों की सूचना देने वालों का नाम पता गोपनीय रखा जाएगा।
Source link