
मुख्यमंत्री का स्वागत करते समाज के लोग।
– फोटो : संवाद
विस्तार
छत्तीसगढ़ सरकार इस साल माता कौशल्या का जन्मोत्सव समारोह मनाएगी। इसके लिए अभी तारीख की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसका भव्य आयोजन किए जाने की बात कही है। मुख्यमंत्री रविवार को भाटापारा के अर्जुनी पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने अर्जुनी को सहकारी बैंक और स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल सहित लाखों के विकास कार्यों की सौगात दी है।
कन्हैया लाल वर्मा स्मृति सभा स्थल में रविवार को मनवा कूर्मि क्षत्रिय समाज अर्जुनी राज के 77वें अधिवेशन का आयोजन किया गया था। इसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल हुए। इस दौरान प्रधान भुनेश्वर वर्मा व अर्जुनी सरपंच अनिल जैन की मांग पर मुख्यमंत्री बघेल ने घोषणाएं की। उन्होंने कहा कि अर्जुनी में समाज की ओर से भूमि मिलने पर ही स्वामी आत्मानंद स्कूल खोला जाएगा।
मुख्यमंत्री बघेल ने स्कूल भवन निर्माण के लिए 50 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की है। इसके अलावा नवापारा में मंगल भवन के लिए 20 लाख, जागड़ा के हाई स्कूल को चोवाराम बघेल के नाम पर करने, अर्जुनी में रोड नाली व श्मशान घाट सौंदर्यीकरण के लिए 18 लाख रुपये की घोषणा की है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से केंद्रीय अध्यक्ष चोवाराम वर्मा, महिला आयोग अध्यक्ष किरणमई नायक, पूर्व सांसद छाया वर्मा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।