रामपुरा फूल32 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मानसा में विरोध प्रदर्शन करते हुए मांसा कॉलेज की छात्राएं
पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला के अधीन आते माता सुंदरी गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं ने सुविधा न मिलने के चलते मानसा में मार्च कर डिप्टी कमिश्नर दफ्तर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्राओं ने बताया कि वह यूनिवर्सिटी से पेपर्स को रिचेकिंग करने की मांग कर रहे हैं।
वहीं उन्होंने बताया कि कॉलेज में अच्छी सुविधा नहीं है। गर्ल्स कॉलोज में ना तो टॉयलेट अच्छे और साफ हैं और ना ही पीने का पानी मिल रहा है। जिसके चलते छात्राओं को कॉलेज के बाहर पानी पीने के लिए जाना पड़ता है। उन्होंने जिला प्रशासन से अपील करते हुए कहा के तुरंत कॉलेज में लड़कियों को सुविधा प्रदान करवाई जाए और कल यूनिवर्सिटी दोबारा छात्रों के पेपरों की रिचेकिंग करें। उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही हमारी मांगे न मानी गई तो, आने वाले दिनों में विरोध प्रदर्शन और भी तेज होगा।
Source link