पटना15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने रामचरितमानस को बताया था सायनाइड
बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने कहा है कि रामचरितमानस में पोटैशियम सायनाइड जैसी खतरनाक चीजें हैं। वहीं शिक्षा मंत्री के बयान पर पर इंडिया गठबंधन या महागठबंधन के अंदर ही एक राय नहीं है। कांग्रेस ने तो प्रोफेसर चंद्रशेखर को नसीहत दे दी है। JDU ने उन्हें मानसिक रूप से विक्षिप्त बताते हुए कहा कि वो करैत सांप हैं। हालांकि शिक्षा मंत्री के साथ उनकी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल खड़ी हो गई है और उनके बयान का समर्थन किया है।

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता ने शिक्षा पर ध्यान देने की दी नसीहत
शिक्षा पर समय दें तो बच्चों का भला होगा- कांग्रेस
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा है कि मैं आग्रह करूंगा कि शिक्षा मंत्री रामचरित मानस, बाइबिल, कुरान से ज्यादा समय शिक्षा पर दें। इससे ज्यादा लाभ बच्चों को मिलेगा। धर्मग्रंथों के बारे में सभी को पता है कि वह नफरत नहीं सिखाता। उसको आत्मसात करेंगे तो समाज और राष्ट्र का बेहतर निर्माण होगा।

JDU के प्रवक्ता अभिषक झा ने कहा- पने तक ही सीमित रखें अपनी विचारधारा
अपनी विचारधारा अपने पास रखें- JDU
JDU के प्रवक्ता अभिषक झा ने कहा है कि रामचरितमानस, गुरुग्रंथ साहिब, कुरान शरीफ या बाइबिल हो, सभी आस्था का विषय है। हमारा देश बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर के संविधान से चलता है। कोई भी व्यक्ति किसी भी धर्म में आस्था रखकर काम कर सकता है। जिन्हें धर्मग्रंथ के अंदर पोटैशियम साइनाइड दिखता है वे अपनी विचारधारा अपने तक ही सीमित रखें। यह पार्टी या इंडिया गठबंधन की विचारधारा नहीं हो सकती। कुछ लोग मीडिया में टीआरपी पाने के लिए अपनी विचारधारा दूसरे पर थोपते हैं, जो कहीं से उचित नहीं है।
वहीं JDU विधायक संजीव कुमार ने कहा कि शिक्षा मंत्री करैत सांप हैं। ये नहीं सुधरें तब जनता चुनाव में इन्हें सुधार देगी। शिक्षा मंत्री मानसिक रूप से विक्षिप्त हैं। इन्हें बिहार की जनता सीरियसली नहीं लेती। वह बिहार की जनता को बदनाम कर रहे हैं। समाज में विष घोलने का काम कर रहे हैं।

BJP प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने लालू यादव पर भी साधा निशाना
लालू प्रसाद के इशारे पर बयान दे रहे शिक्षा मंत्री- BJP
BJP प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने कहा है कि लालू प्रसाद के इशारे पर प्रो. चंद्रशेखर तुष्टीकरण की राजनीति के तहत रामचरितमानस पर टिप्पणी कर रहे हैं। सनातन और सनातन के प्रतीकों पर RJD हमला कर रही है। यह बहुत सोची समझी साजिश है। शुरुआत से वोटों के ध्रुवीकरण के लिए लालू प्रसाद ऐसा करते रहे हैं। बिहार के राज्यपाल से निवेदन है कि बिहार के मंत्री ने संविधान के खिलाफ बात की है इसलिए उन्हें मंत्रिमंडल से हटाया जाए।

शिवानंद तिवारी ने कहा- प्रो. चंद्रशेखर ठीक कह रहे हैं
शिक्षा मंत्री ने सही बात कही- शिवानंद तिवारी
प्रो. चंद्रशेखर के बयान का साथ राष्ट्रीय जनता दल दे रही है। RJD के राष्ट्रीय महासचिव शिवानंद तिवारी ने कहा है कि प्रो. चंद्रशेखर ठीक कह रहे हैं। रामचरितमानस में कई बातें गलत हैं। कई विद्वानों ने इसके लिए तुलसीदास की आलोचना की है। ज्ञान की बजाय जाति के आधार पर तुलसीदास ने आदमी को महत्व दिया है। कहा कि आज प्राथमिकता क्या होनी चाहिए यह जरूर देखा जाना चाहिए। अभी जिस तरह से दिल्ली की नरेन्द्र मोदी की सरकार संविधान की अवहेलना कर रही है कि उसका नतीजा हमलोग देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि चंद्रशेखर सनातन का ही सवाल उठा रहे हैं। शिवानंद तिवारी से जब यह सवाल किया गया कि क्या शिक्षा मंत्री को इन सवालों से अलग शिक्षा पर ध्यान केन्द्रित नहीं करना चाहिए? शिवानंद तिवारी ने कहा कि इसका पोस्टमार्टम हम नहीं करना चाहते हैं।
जेडी
Source link