मिस्ड कॉल पर शादीशुदा युवक ने नाबालिग को फंसाया: पहले किया रेप फिर 4 हजार में बेचने जा रहा था, पूर्णिया पुलिस और चाइल्ड लाइन ने किया रेस्क्यू

Bihar

पूर्णिया16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार

पूर्णिया में एक शादीशुदा युवक ने मिस्ड कॉल से दरभंगा की 15 वर्षीय नाबालिग लड़की को फंसाया। इसके बाद नाबालिग को झांसे में लेकर पूर्णिया के पापा लॉज में रेप किया। वहीं युवक ने अगली सुबह फोन पर सिर्फ 4 हजार में नाबालिग लड़की को बेचने की डील फिक्स कर ली। फिर नाबालिग प्रेमिका को बेचने निकल पड़ा। हालांकि गुप्त सूचना पर चाइल्ड लाइन, केहाट और सहायक थाने की पुलिस ने नाबालिग का रेस्क्यू किया। नाबालिग बिकने से पहले ही बचा ली गई। फिलहाल पुलिस ने इस शातिर युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

गुप्त सूचना पर टीम ने किया रेस्क्यू

आरोपी की पहचान अमौर थाना क्षेत्र निवासी रोजिद बोसता के रूप में हुई है। पकड़ा गया युवक पहले से शादीशुदा है। जबकि युवक का ससुराल शहर के सहायक खजांची थाना क्षेत्र में है। युवक ससुराल में रहा रहा था। घटना के संबंध में चाइल्ड लाइन के जिला समन्वयक मयूरेश गौरव ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि दरभंगा की रहने वाली 15 वर्षीय नाबालिग प्रेमिका को बेचने रोजिद बोसता नामक युवक लेकर जा रहा है। केहाट थाना की पुलिस ने मामले की तफ्तीश की। पुलिसिया तफ्तीश में मामला सत्य पाया गया, जिसके बाद टीम रेस्क्यू की रणनीति में जुट गई।

सहायक खजांची थाना क्षेत्र में है आरोपी युवक का ससुराल

सहायक खजांची थाना क्षेत्र में है आरोपी युवक का ससुराल

4 हजार में नाबालिग को बेचने की थी तैयारी

नाबालिग प्रेमिका ने पुलिस और चाइल्ड लाइन को दिए बयान में बताया है कि रोजीद बोस्ता ने मिस्ड कॉल के जरिये पहले उससे दोस्ती का ढोंग रचा। इसके बाद उसके सामने प्यार का नाटक रचा। युवक ने झांसे में लेकर उसे दरभंगा से पूर्णिया बस स्टैंड आने को कहा। वह बुधवार देर शाम तक पूर्णिया बस स्टैंड पहुंची। इसके बाद उसके प्रेमी उसे सहायक खजांची थाना क्षेत्र के आशियाना कॉलोनी स्थित पापा लॉज लेकर चला आया। यहां उसने नाबालिग से दुष्कर्म किया। युवक के शादीशुदा होने की भनक नाबालिग को न लगे इसके लिए उसे अगले दिन गुरुवार को फोन कर महज 4 हजार में नाबालिग को बेचने की डील फिक्स कर दी। और फिर देर शाम नाबालिग का सौदा करने निकल पड़ा।

वहीं आरोपी पर पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है। लड़की का मेडिकल करवाया जा रहा है। सहायक खजांची हाट थानाध्यक्ष रंजीत महतो ने कहा कि पुलिस ने आरोपी मो. रोजित पर नाबालिग लड़की को प्रेम जाल में फंसाकर भगाने, उसके साथ रेप करने और बेचने का मामला दर्ज किया गया है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *