मुंगेर5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मुंगेर में सोमवार की देर उधार दिए गए रुपए मांगने पर कर्जदारों ने मारपीट कर गोली चला दी। गोलीबारी की घटना में 60 वर्षीय बृद्ध घायल हो गए। घायल की पहचान बासुदेवपुर ओपी क्षेत्र के जरबेहरा निवासी 60 वर्षीय रमेश यादव के रूप में हुई है। जबकि मारपीट की घटना में उनकी पत्नी सहित पुत्र घायल हैं। जिसे लाइज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है। प्राथमिक उपचार के बाद गोली से घायल बृद्ध को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
बीच बचाव करने आए परिजन पर किया हमला
परिजनों ने बताया कि रमेश यादव ने अपने मोहल्ले के ही गोल-तख्ता कारोबारी बंटी साह और उसके भाई छोटू साह को 5-6 महीने पहले कारोबार के लिए एक लाख रूपए दिया था। साथ ही उसे दूध भी उसे देते थे। लेकिन वो न तो दूध का पैसा दे रहा था और न ही सहायता के तौर पर दिए गए एक लाख रुपए वापस कर रहा था। सोमवार की देर शाम रमेश यादव की पत्नी इंदुमति देवी उसके घर पर पैसा मांगने गई तो दोनों पक्षों में विवाद हो गया।
जांच कर रही पुलिस
इसी बीच इंदू मति के सिर पर बांस से प्रहार कर जख्मी कर दिया। हो-हल्ला होने पर जब रमेश यादव अपने बेटे सुमन के साथ पहुंचा तो उसके साथ भी लाठी-डंडे से मारपीट की गई। इसी दौरान आरोपियों द्वारा गोली भी चलाई गई जो रमेश यादव के मुंह में टुढ्डी में लगते हुए निकल गयी। जबकि दूसरी गोली उसके सीने में लगी। अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों के द्वारा घायल की स्थिति गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच करने के साथ आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
क्या कहते हैं अधिकारी
थानाध्यक्ष धीरेंद्र पांडे ने बताया कि एक लाख रुपए के लेनदेन में रमेश यादव को गोली मारी गई है। पीड़ित को दो गोली लगी है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। आरोपियों के बिरुद्ध छापेमारी की जा रही है।
Source link