मुंबई से गोरखपुर जा रहे बुजुर्ग की ट्रेन में मौत: बुरहानपुर स्टेशन पर उतारा, निगम अध्यक्ष प्रतिनिधि ने पोस्टमार्टम करवाकर लालबाग में ही कराया अंतिम संस्कार

MP

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Burhanpur
  • Landed At Burhanpur Station, The Representative Of The Corporation President Got The Postmortem Done And Performed The Last Rites In Lalbagh Itself.

बुरहानपुर23 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अपने परिवार के साथ मुंबई से गोरखपुर जा रहे एक बुजुर्ग की चलती ट्रेन में मौत हो गई। उन्हें सांस की बीमारी थी। कुशीनगर एक्सप्रेस से परिवार मुंबई से गोरखपुर जा रहा था तभी रात करीब 2 बजे बुजुर्ग की तबीयत खराब होने पर उनकी मौत हो गई।

परिवार को बुरहानपुर रेलवे स्टेशन पर उतारा गया। सुबह इसकी जानकारी नगर निगम अध्यक्षत अनीता अमर यादव के प्रतिनिधि और पूर्व पार्षद अमर यादव को लगी तो उन्होंने जिला अस्पताल पहुंचकर बुजुर्ग का पोस्टमार्टम कराया। साथ ही लालबाग स्थित मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार कराया गया।

यह है मामला

दरअसल, राम साहनी अपने बेटे प्रमोद और बेटी निर्मला के साथ मुंबई के ठाणे से गोरखपुर यूपी जा रहे थे। रात करीब 2 बजे 65 साल के राम साहनी की अचानक चलती ट्रेन में तबीयत बिगड़ गई और कुछ देर बाद ही मौत हो गई। जब ट्रेन बुरहानपुर पहुंची तो परिवार को यहां उतारा गया, लेकिन स्थानीय स्तर पर कोई पहचान नहीं होने पर परेशानी आई। तब कुछ लोगों नगर निगम अध्यक्ष पति का नंबर दिया। परिवार ने उनसे संपर्क किया। निगम अध्यक्ष पति जिला अस्पताल पहुंचे और पोस्टमार्टम कराने के बाद लालबाग में ही शव का अंतिम संस्कार कराया गया।


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *