मलोट20 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

गैंगस्टर के घर के बाहर खड़ी पुलिस।
मलोट में गुरुवार को मुक्तसर एसएसपी हरमनबीर सिंह गिल द्वारा पुलिस की विभिन्न टीमें बनाकर गैंगस्टरों के घरों और ठिकानों पर रेड की गई। एसएसपी हरमनबीर सिंह गिल ने बताया कि हमारे पास 37 गैंगस्टरों व उनके साथियों की लिस्टे थी, जिन पर पहले ही मामले दर्ज हैं या वह इन मामलों में जमानत पर बाहर आए है।

घर के अंदर सर्च करते हुए पुलिस मुलाजिम।
गैर कानूनी गतिविधि में शामिल गैंगस्टरों के ठिकानों पर रेड
गुरुवार को पुलिस की विभिन्न टीमें बनाकर डिवीजन मुक्तसर, मलोट, गिद्दड़बाहा व लंबी में रेड की गई। जिस पर पुलिस पार्टी द्वारा उनके घरों की तलाशी ली, ताकि कोई हथियार या गैर कानूनी वस्तु मिल सके। रेड दौरान यह भी ध्यान में रखा गया है कि कहीं कोई अज्ञात व्यक्ति उनके ठिकानों पर तो नहीं ठहरा है।

महिला से पूछताछ करते पुलिस मुलाजिम।
बैंक खाते किए जाएंगे सील
यही नहीं, अगर किसी अज्ञात व्यक्ति की घरों के आसपास की मौजूदगी देखी गई तो उससे पूछताछ करने से आदेश दिए गए थे। गैंगस्टरों व उनके साथ संबंधित व्यक्तियों के बैंक अकाउंट के बारे में पुलिस ने जानकारी हासिल की है। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा किसी भी शरारती तत्व को सिर उठाने नहीं दिया जाएगा। वहीं, गैंगस्टरों के बैंक खाते, संपत्ति और अन्य जगह पर जिस प्रकार की भी प्रॉपटी होगी, उसे पुलिस द्वारा जब्त किया जाएगा।
Source link