मलोट12 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

पंजाब के मुक्तसर जिले में गुरुवार दोपहर को हुई बारिश और ओलावृष्टि से लोगों को गर्मी से राहत मिली। वहीं यह बारिश किसानों के लिए लाभदायक है, क्योंकि धान की सीधी बिजाई का सीजन शुरू होने वाला है। यह बारिश धान की बिजाई के लिए देसी घी का कार्य करती है। उधर बारिश से शहर के निचले क्षेत्रों में पानी भर गया, जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

गलियों में भरे पानी से गुजरते लोग।
निचले क्षेत्रों में भरा पानी
बुधवार शाम को हुई बारिश व ओलावृष्टि का पानी अभी शहर के निचले क्षेत्रों से निकला ही नहीं था कि गुरुवार दोपहर को हुई बारिश के बाद शहर के घास मंडी चौक, शेर सिंह चौक, गांधी चौक, रामबाड़ा बाजार, गांधी नगर सहित अन्य निचले क्षेत्रों में पानी भर जाने के कारण लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। बारिश के बीच ही स्कूल विद्यार्थी भी भीगते हुए अपने घरों को गए।

मुक्तसर की गलियों में भरे पानी से गुजरती बाइक।
फसलों के लिए बारिश लाभदायक
खेतीबाड़ी विभाग के अनुसार, यह बारिश फसलों के लिए लाभदायक है, क्योंकि भयंकर गर्मी के बाद फसलों को पानी की जरूरत थी, जो बारिश ने पूरी कर दी है। विभाग के अनुसार जिन किसानों ने एक-दो दिन में नरमे की बिजाई की है, उसके करंड होने का संभावना है। अगर आने वाले दिनों में बारिश होती है तो यह नरमे की फसल के लिए नुकसानदायक होगी।
Source link