मलोटएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

लंबी तहसील के पास कार लकड़ियों से भरी ट्रॉली में घुस गई।
मुक्तसर के लंबी में रविवार सुबह दर्दनाक हादसा हुआ। कार लकड़ियों से भरी ट्रॉली में जा घुसी जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया है कि मृतक दिल्ली से गाड़ी खरीदकर देर रात मलोट लौट रहे थे।
जानकारी के अनुसार, 5 लोग अपनी रिटज कार नंबर DL-CP 6662 में सवार होकर दिल्ली से मलोट आ रहे थे। शनिवार-रविवार रात साढ़े 12 बजे के पास जब वह लंबी तहसील के पास पहुंचे तो उनकी कार सामने चल रही लकड़ियों से भरी ट्रॉली में जा घुसी।

हादसे में मलोट के रहने वाले मीतू, हरबीर सिंह, अरविंद और दिल्ली के रहने वाले अरविंद की मौत हो गई। उधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद मृतकों के शवों को कार से बाहर निकाला गया।
पुलिस ने लाशों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल गिद्दड़बाहा भेज दिया है। वहीं घायल मदन लाल को फरीदकोट रेफर किया गया है।
Source link