मुक्तसर10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

एसएसपी मुक्तसर भागीरथ मीना थाने में चेकिंग करते हुए।
मलोट में बुधवार को एसएसपी मुक्तसर भागीरथ मीना ने थाना बरीवाला की चेकिंग की। छापेमारी के दौरान थाने में माल बक्सा, डाक रजिस्टर, माल केस की डायरी व वाहन का निरीक्षण किया गया। एसएसपी मुक्तसर भागीरथ मीना ने बताया कि थाने में तैनात पुलिस कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि थाने में गंभीर प्लेसेंटा के मामलों की जल्द से जल्द जांच की जाए और पेडिंग अर्जियों का जल्द निपटारा किया जाए। शिकायत लेकर आने वाले लोगों के व्यवहार में सुधार किया जाए पीसीआर बाइक पर तैनात पुलिसकर्मी इलाकों में गश्त बढ़ाएं ताकि कोई चोरी घटना न हो।

एसएसपी मुक्तसर भागीरथ मीना थाने में पुलिसकर्मियों से बातचीत करते हुए।
एसएसपी ने लोगों से की अपील
Source link