मुजफ्फरनगर के युवक का मेरठ में मिला सिर कटा शव: युवती को बहला-फुसलाकर ले गया था, घरवालों ने कराया था केस, ऑनर किलिंग की आशंका

UP

मुजफ्फरनगरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

युवक का फाइल फोटो।

मुजफ्फरनगर के एक युवक की मेरठ में हत्या कर दी गई। युवक का हाथ और सिर कटा शव मेरठ जिले के दौराला में एक नाले से बरामद हुआ। युवक पर दो सप्ताह पहले एक युवती को बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप लगा था। इस मामले में युवती के परिजनों की ओर से मुकदमा भी दर्ज कराया गया था। युवक की हत्या के बाद आनर किलिंग की आशंका पैदा हो रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मुजफ्फरनगर के थाना मंसूरपुर क्षेत्र के गांव नौना से एक युवती गायब हो गई थी। युवती के पिता की ओर से थाना मंसूरपुर में 31 अगस्त को मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिसमें आरोप लगाया था कि उनकी पुत्री को गांव निवासी मोंटी पुत्र सुरेश बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया। थाना मंसूरपुर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। काफी मशक्कत के बावजूद युवती बरामद नहीं हो पाई थी, न ही आरोपी का सुराग लगा था।

बुधवार को युवती के अपहरण के आरोपी मोंटी के परिजनों को सूचना मिली कि एक शव मेरठ के दौराला क्षेत्र में एक नाले से बरामद हुआ है। जिसके बाद पिता सुरेश कुमार अन्य लोगों को साथ लेकर दौराला जनपद मेरठ पहुंचे। जहां उन्होंने हाथ और सिर कटे शव की पहचान बेटे मोंटी के रूप में की। इसके बाद थाना मंसूरपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मोंटी की हत्या की गुत्थी सुलझाने में पुलिस लगी हुई है। आशंका है कि मामला आनर किलिंग का है।

युवती के परिजनों पर लगा था मोंटी को गायब करने का आरोप

7 सितंबर को मोंटी के पिता सुरेश ने आइजीआरएस पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप लगाया था कि मोंटी को युवती के परिजनों ने गायब कर दिया। मामले की जांच थाना मंसूरपुर के सब इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह ने गांव नौना में पहुंचकर की थी। जांच के बाद पुलिस ने इस मामले में यह कहते हुए रिपोर्ट लगा दी थी कि मोंटी के खिलाफ दर्ज मुकदमे को लेकर ही यह शिकायत की गई है।


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *