मुजफ्फरपुर पहुंचे पूर्व सांसद आनंद मोहन: 23 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में करेंगे महाजुटान,  लोगों को आने का दिया न्योता

Bihar

मुजफ्फरपुर20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मुजफ्फरपुर में पहुंचे आनंद मोहन

जेल मैनुअल में बदलाव के बाद बाहर आए पूर्व बाहुबली सांसद आनंद मोहन एक बार फिर से राजनीति में काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं। आनंद मोहन लगातार लोगों के पास जा रहे हैं। साथ ही, आगामी नवंबर महीने में होने वाले महाजुटान को लेकर न्योता दे रहे हैं। इसी कड़ी में वह मुजफ्फरपुर के मोतीपुर पहुंचे थे। वहां उन्होंने अपनी रिहाई से जुड़े सवालों को लेकर भी बड़ी प्रतिक्रिया दर्ज करवा रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने कहा है कि किसी ने खबरा गांव आने की कोशिश नही की। नाहीं जानने की कोशिश की आखिर हुआ क्या था। डीएम कृष्णैया के परिवार साथ पूरी सहानुभूति है। साथ ही, कहा की जब कोई मुझे अपराधी कहता है तो मेरा दिल टूटता है।

आनंद मोहन नवंबर में होने वाले सभा को लेकर लोगों को निमंत्रण देने बिहार के तमाम जिलों में जा रहे हैं। इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर के मोतीपुर पहुंचे थे। जहां उन्होंने कहा कि, यदि मैं जेल से बाहर निकला हूं तो अपने बाप के खेत के लिए नहीं निकला हूं। उसमें भी आपके अस्मिता की लड़ाई थी। हम हमारे खिलाफ हो रहे साजिशों से नहीं डरते हैं। लेकिन जब हमें अपने ही लोग अपराधी कहते हैं तो दिल टूट जाता है। दूसरा हमको कोई कुछ भी कहेगा कोई फर्क नहीं पड़ेगा। लेकिन जब अपने कहेंगे जिनके लिए लड़ाई लड़े। जिनके लिए चोरी किए वहीं कहेगा चोर​​​​​​। वैशाली की धरती से विगत तीन दशकों पुराण हमारा रिश्ता रहा है। 16 साल के बाद जेल से रिहा होने के बाद निकला हूं। आज भी नई पीढ़ी और पुराने साथियों का अपर स्नेह देख सुखद आनंद की अनुभूति हो रही है।

उक्त बातें फ्रेंड्स ऑफ आनंद के सुप्रीमों आनंद मोहन सिंह ने कहा मोतीपुर के पुरानी बाजार गांव स्थित पंकज कुमार सिंह के आवास पर फ्रेंड आंफ आनंद मोहन के बैनर तले एक सम्मान समारोह सह मिलन समारोह का आयोजित किया गया। कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे आनंद मोहन को समर्थकों ने फुल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।

वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आनंद मोहन ने 23 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने का लोगों से अपील की। अपने उपर लगे आरोप के सच और झूठ का फैसला पटना में आयोजित जनता की अदालत में 23 नवम्बर को होने की बात कही। मौके पर गोपाल शाही, देवेंद्र कुंवर, मुन्ना सिंह, लाल साहब, पंकज सिंह, संजय सिंह, रामनरेश सिंह, विनेश सिंह, अरुण सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *