मुरैना40 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मुरैना की सराय छोला थाना पुलिस ने एक होंडा सिटी कार से 29 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब की जप्त की है। शराब की कीमत 3:19 लाख रुपए बताई जा रही है। यह करवाई सोमवार की रात 8:30 बजे की गई है।
बता दें कि, मुरैना की सराय छोला थाना पुलिस को खबर लगी की धौलपुर की तरफ से एक होंडा सिटी कार आ रही है, जिसमें अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा है। पुलिस ने तुरंत चेकिंग पॉइंट पर बैरिकेट्स लगाकर गाड़ी का इंतजार करना शुरू कर दिया। रात 8:30 बजे के लगभग जैसे ही धौलपुर की तरफ से एक होंडा सिटी कार आती दिखी। पुलिस ने तुरंत उसे रोक लिया तथा जब उसकी तलाशी ली तो उसमें अवैध शराब भरी पाई गई।

8:19 लाख रुपए का मशरूका बरामद
पुलिस के मुताबिक होंडा सिटी कार जिसका नंबर Up80bj 0556 है। उसकी कीमत लगभग पांच लाख रुपए तथा जप्त शराब की कीमत 3 लाख 19 हजार रुपए है। कुल मिलाकर 819000 रूपए का मशरुका पुलिस ने जप्त किया है।
Source link