मेरठ10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
किडनेप हुए बेटे के बारे में पुलिस को जानकारी देते पनीर कारोबारी के पिता शमशाद अली
मेरठ में बुधवार देर रात बड़ी वारदात हो गई। शहर के बीचों बीच बच्चा पार्क चौराहे पर पनीर कारोबारी को उठाकर किडनैप कर लिया गया। अपहरणकर्ता कार में आए और कारोबारी को इको कार में डालकर फरार हो गए। इतना ही नहीं किडनेपर्स ने कारोबारी का मोबाइल भी बंद कर दिया।रांग साइड फिल्मी स्टाइल में तेज स्पीड में कार भगाकर ले गए। आनन फानन में परिजनों को मामले की जानकारी मिली। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और किडनेपर्स की तलाश में जुट गई। शहर के मुख्य चौराहे पर घटी वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए। हालांकि 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने कारोबारी की लोकेशन ट्रेस कर ली।
इको कार में आए, बीच चौराहे से उठाया
Source link