मोगा5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

परिवार में खुशी की लहर।
मोगा की इंदरप्रीत कौर ने आउट स्टैंडिंग डिप्लोमैट्स अवॉर्ड जीत लिया है। 18 साल की इंदरप्रीत कौर सिद्धू ने तुर्की में आउटस्टैंडिंग डिप्लोमैट्स अवॉर्ड जीतकर भारत का नाम रोशन किया। इंदरप्रीत कौर सिंधु ने बताया कि 62 देशों के 117 प्रतिनिधि तुर्की पहुंचे थे। जिसमें उन्हें आउट स्टैंडिंग डिप्लोमैट्स का अवॉर्ड दिया गया। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। जिसके चलते उनका इस प्रतियोगिता में चयन हो गया। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में कड़ी मेहनत कर विभिन्न देशों में जो भी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी उनमें भाग लेकर अपने माता-पिता और देश का नाम रोशन करेंगी। वहीं पुरस्कार मिलने के बाद पूरे परिवार में खुशी की लहर है।
Source link